विश्वकप 2023: भारत में हुई थी पैसों की बरसात, पर्यटन को मिली बड़ी सौगात

2023 के वनडे विश्वकप ने भारत को भले ही क्रिकेट के मैदान पर जीत नहीं दिलाई, लेकिन इसने देश की अर्थव्यवस्था को 1.39 बिलियन अमेरिकी डॉलर का मजबूत सहारा दिया है।

दुबई: 2023 के आईसीसी वनडे विश्वकप में भले ही भारत फाइनल में हारकर ट्रॉफी से चूक गया हो और करोड़ों फैन्स को निराशा हाथ लगी हो, लेकिन विश्वकप की मेजबानी से भारत की अर्थव्यवस्था पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा है।

पिछले साल अक्टूबर-नवंबर में भारत में आयोजित हुए वनडे विश्वकप क्रिकेट टूर्नामेंट से भारत की अर्थव्यवस्था में 1.39 बिलियन अमेरिकी डॉलर (करीब 11637 करोड़ रुपये) का इजाफा हुआ है। यह जानकारी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने बुधवार को जारी अपनी रिपोर्ट में दी है।

Latest Videos

 

इस बारे में जानकारी साझा करते हुए आईसीसी के सीईओ जेफ एलार्डाइस ने कहा, 'भारत में आयोजित 2023 वनडे विश्वकप टूर्नामेंट ने क्रिकेट की आर्थिक ताकत को प्रदर्शित किया है। विश्वकप की मेजबानी से भारत की अर्थव्यवस्था को 1.39 मिलियन अमेरिकी डॉलर (11,637 करोड़ रुपये) का आर्थिक लाभ हुआ है।' उन्होंने कहा कि भारत के विभिन्न शहरों के पर्यटन पर भी वनडे विश्वकप का प्रभाव पड़ा है। मैचों के लिए बड़ी संख्या में भारतीय और विदेशी दर्शक आए। इससे आवास, यात्रा, परिवहन, भोजन और पेय पदार्थों की बिक्री के जरिए 861.4 मिलियन अमेरिकी डॉलर (करीब 7,234 करोड़ रुपये) की आय हुई है।' हालांकि, रिपोर्ट में दिए गए आंकड़े आय के हैं या कुल कारोबार के, यह आईसीसी ने स्पष्ट नहीं किया है।

आईसीसी ने विश्वकप दर्शकों की संख्या का भी खुलासा किया है। रिकॉर्ड 12.5 लाख लोग स्टेडियमों में मैच देखने पहुंचे। इनमें से 75 फीसदी लोग पहली बार वनडे विश्वकप के मैच देखने आए थे। विश्वकप मैच देखने आए विदेशियों में से 19 फीसदी लोग पहली बार भारत आए थे। 55 फीसदी लोग ऐसे थे जो लगातार भारत आते रहे हैं।

 

पर्यटन स्थलों को 72361 करोड़ का फायदा

विश्वकप के दौरान अंतरराष्ट्रीय दर्शकों ने भारत के विभिन्न शहरों के पर्यटन स्थलों का दौरा किया। इससे अर्थव्यवस्था पर 281.2 मिलियन डॉलर (करीब 22,361 करोड़ रुपये) का आर्थिक प्रभाव पड़ा है। आईसीसी की रिपोर्ट में कहा गया है कि इनमें से 68 फीसदी विदेशी यात्रियों ने भविष्य में भारत को पर्यटन स्थल के रूप में अपने दोस्तों और परिवार को इसकी सिफारिश करने की बात कही है।

48,000 से ज्यादा रोजगार सृजित

आईसीसी की रिपोर्ट में कहा गया है कि वनडे विश्वकप से 48,000 से ज्यादा पूर्ण और अंशकालिक रोजगार सृजित हुए हैं। आईसीसी ने कहा, ‘विश्वकप ने हजारों नौकरियां पैदा की हैं और भारत को एक प्रमुख पर्यटन स्थल के रूप में स्थापित किया है। आईसीसी विश्वकप न केवल प्रशंसकों को उत्साह से जोड़ता है, बल्कि मेजबान देशों की अर्थव्यवस्थाओं में भी महत्वपूर्ण योगदान देता है।’

Share this article
click me!

Latest Videos

फर्स्ट टाइम तिरुपति बालाजी के दरबार पहुंचे Arvind Kejriwal, बताया क्या मांगी खास मन्नत
उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
Dehradun Car Accident CCTV Video: हादसे से पहले कैमरे में कैद हुई इनोवा | ONGC Chowk