बजाज हाउसिंग फाइनेंस IPO का अलॉटमेंट आज से शुरू हो सकता है। जिन निवेशकों ने आवेदन किया है, वे 5 आसान स्टेप में अपना अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं।
बिजनेस डेस्क : बजाज हाउसिंग फाइनेंस के IPO आज से अलॉट किए जाने की संभावना है। 9 सितंबर को ओपन हुए इस आईपीओ पर निवेशकों ने जमकर पैसा लुटाया है। 11 सितंबर को आखिरी दिन आईपीओ टोटल 67.43 गुना सब्सक्राइब हुआ। रिटेल कैटेगरी में यह 7.41 गुना भरा है। इसका प्राइस बैंड 66-70 रुपए प्रति शेयर है। इस आईपीओ में निवेस करने वालों में सिर्फ कुछ चुनिंदा निवेशकों को ही शेयर मिलेंगे। अगर आपने भी इसमें पैसा लगाया है तो 5 स्टेप में अपना अलॉटमेंट चेक करें...
बजाज हाउसिंग फाइनेंस IPO से कितना होगा प्रॉफिट
इस आईपीओ के जरिए बजाज हाउसिंग फाइनेंस 6,560 करोड़ रुपए जमा करना चाहती है। इसमें 3,560 करोड़ रुपए के फ्रेश शेयर जारी किए गए हैं, जबकि 3,000 करोड़ रुपए के ऑफर-फॉर-सेल हैं। 16 सितंबर को इसकी लिस्टिंग होगी। इससे पहले शेयर ग्रे मार्केट में 107.14% के प्रीमियम (GMP) पर पहुंच चुके हैं। ऐसे में अपर प्राइस बैंड 70 रुपए के हिसाब से लिस्टिंग 145 रुपए तक हो सकती है। हालांकि, ग्रे मार्केट सिर्फ अनुमान लगा सकता है, शेयरों की लिस्टिंग की प्राइस अलग हो सकती है।
बजाज हाउसिंग फाइनेंस IPO अलॉटमेंट स्टेटस चेक करें
Bajaj Housing Finance IPO: BSE पर कैसे चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस
इसे भी पढ़ें
Bajaj IPO : डबल या ट्रिपल...लिस्टिंग पर कितने गुना होगा पैसा?
60% तक चाहिए रिटर्न तो खरीदकर रख लें 5 पावरफुल Defence Stocks