DDA द्वारा द्वारका में लग्जरी फ्लैट्स बनाए जा रहे हैं। सितंबर तक इनका काम पूरा हो जाएगा। इसके बाद खरीदारों से आवेदन लिए जाएंगे और लॉट का कम्प्यूटरीकृत ड्रॉ निकाला जाएगा।
नई दिल्ली। दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी (DDA) द्वारा दक्षिण पश्चिम दिल्ली के द्वारका में बनाए जा रहे लग्जरी फ्लैट्स की बोली दिवाली तक लग जाएगी। DDA की योजना दिवाली तक फ्लैट निर्माण का काम पूरा करने की है। इन फ्लैट्स का निर्माण सेक्टर 19B में किया जा रहा है।
DDA के एक अधिकारी ने कहा कि हम नवंबर तक प्रोजेक्ट पूरा करने की हर संभव कोशिश कर रहे हैं। फ्लैट तैयार होने के बाद खरीदारों से आवेदन लिए जाएंगे और लॉट का कम्प्यूटरीकृत ड्रॉ निकाला जाएगा। अभी फ्लैट की कीमत तय नहीं की गई है। कीमतें वित्त विभाग द्वारा तय की जानी हैं। DDA फ्लैट के स्थान और सुविधाओं के अनुसार फ्लैट की कीमत पर प्रीमियम शुल्क जोड़ देगा।
फ्लैट्स बनाए जा रहे 1,114 लग्जरी फ्लैट्स
DDA द्वारा बनाए जा रहे लग्जरी फ्लैट्स में अत्याधुनिक सुविधाएं होंगी। इसमें टैरेस गार्डन और लक्स फर्निशिंग के साथ पेंटहाउस होंगे। इसमें सुपर-एचआईजी, एचआईजी और एमआईजी फ्लैट भी होंगे। डीडीए का यह पहला रेसिडेंशियल कॉम्प्लेक्स जहां सिर्फ लग्जरी फ्लैट्स बनाए जा रहे हैं। 1,114 लग्जरी फ्लैट्स बनाए जा रहे हैं। इनमें से 14 पेंटहाउस, 168 सुपर एचआईजी और 932 एचआईजी फ्लैट्स होंगे। 11 रेसिडेंशियल टावर बनाए जा रहे हैं। इनमें से सात में दो-दो पेंटहाउस होंगे।
यह भी पढ़ें- Credit Card का बिल चुकाने में आ रही है परेशानी? अपनाएं ये उपाय, नहीं लगेगा 36% ब्याज
पेंटहाउस में मिलेंगे चार बेडरूम
पेंटहाउस छत के साथ पूरी तरह सुसज्जित डुप्लेक्स होगा। इसमें गार्डेन, चार बेडरूम (बाथरूम के साथ) और अन्य सुविधाएं होंगी। सुपर-एचआईजी फ्लैट में तीन बेडरूम (बाथरूम के साथ) होंगे। इसमें सर्वेंट क्वार्टर भी होंगे। डीडीए ने फ्लैटों के निर्माण में पर्यावरण संरक्षण पर भी ध्यान दिया है। इसमें सोलर हीटिंग, ऑर्गेनिक वेस्ट डिस्पोजल और एनर्जी एफिशिएंट लाइटिंग की व्यवस्था की गई है।
यह भी पढ़ें- केंद्रीय कर्मचारियों के लिए गुड न्यूजः महंगाई भत्ते में 4% का इजाफा, पेंशन पाने वालों को भी मिलेगा फायदा