अगर आप समय पर क्रेडिट कार्ड का बिल नहीं चुकाते हैं तो आपके जेब पर इसका बोझ पड़ सकता है , क्योंकि ज्यादातर क्रेडिट कार्ड की सालाना ब्याज दरें 36% तक पहुंच सकती हैं और आप को ज्यादा भुगतान करना पड़ सकता है।
बिजनेस डेस्क : कई बार क्रेडिट कार्ड (Credit Card) पर ज्यादा खरीदारी हो जाती है। जिसका एक ही बार में पेमेंट करना मुश्किल हो जाता है। कई बार देर से पेमेंट करने पर तगड़ा ब्याज लग जाता है। ऐसे में आप क्रेडिट कार्ड के बिल को EMI में बदलकर इंस्टॉलमेंट में बिल भर सकते हैं। हालांकि यह अच्छा ऑप्शन नहीं मााना जाता है। इसलिए कोशिश करनी चाहिए कि समय पर बिल का भुगताान हो जाए। क्योंकि ज्यादातर क्रेडिट कार्ड का इंटरेस्ट सालाना 36% तक पहुंच सकता है। ऐसे में आप इससे बचने के लिए आप EMI का ऑप्शन चुन सकते हैं। यहां जानें क्रेडिट कार्ड के बिल को EMI में बदलने के टिप्स..
क्रेडिट कार्ड बिल को इस तरह EMI में बदलें
Credit Card के बिल को आप दो तरीके से ईएमआई में बदल सकते हैं। पहला आप क्रेडिट कार्ड का पूरा बिल ईएमआई में बदलवा सकते हैं और दूसरा बकाए की कुछ राशि ही EMI में बदलवाएं। हालांकि सभी बैंक पहला विकल्प नहीं देते हैं। हर ग्राहक को भी यह सुविधा नहीं मिलती है। अगर आप के पास क्रेडिट कार्ड बिल EMI में बदलने की सुविधा है तो इसके लिए हर बैंक का अपना-अपना तरीका होता है। कुछ बैंक फोन बैंकिंग के जरिए ऐसा कर देते हैं और कुछ इंटरनेट बैंकिंग या SMS से ही इसकी सुविधा देते हैं। कई बैंक किसी खास ब्रांड के साथ EMI का विकल्प देते हैं।
कैसे चुनें EMI का ऑप्शन
अगर आप क्रेडिट कार्ड बिल एक साथ नहीं दे पा रहे हैं तो इसे EMI में बदल सकते हैं। EMI की अवधि आप अपने हिसाब से चुन सकते हैं। आमतौर पर सभी बैंक 3 महीने से 24 महीनों तक का समय बिल चुकाने के लिए देते हैं।
Credit Card यूजर्स ध्यान दें..
इसे भी पढ़ें
15-15-15 की ये ट्रिक आपको बना देगी करोड़पति, भविष्य करना है सुरक्षित तो करना होगा बस ये काम