8400 स्क्वेयर फीट में फैला है दिल्ली का Apple स्टोर, जानें कितने लाख देना होगा किराया

मुंबई में भारत का पहला Apple स्टोर खुलने के बाद 20 अप्रैल को दिल्ली में कंपनी का दूसरा रिटेल स्टोर खुल गया है। ऐपल के सीईओ टिम कुक ने गुरुवार को इसकी ओपनिंग की। इस दौरान कुक ने हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन किया।

Apple Store Delhi Opening: मुंबई में भारत का पहला Apple स्टोर खुलने के बाद 20 अप्रैल को दिल्ली में कंपनी का दूसरा रिटेल स्टोर खुल गया है। ऐपल के सीईओ टिम कुक ने गुरुवार को इसकी ओपनिंग की। इस दौरान कुक ने हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन किया। बता दें कि इससे पहले 18 अप्रैल को मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स में ऐपल स्टोर की ओपनिंग हुई थी।

जानें कितने बड़े एरिया में फैला है दिल्ली वाला स्टोर?

Latest Videos

ऐपल का दूसरा स्टोर दिल्ली के साकेत एरिया में सेलेक्ट सिटी वॉक मॉल में खोला गया है। हालांकि, साकेत में खुले ऐपल स्टोर का साइज मुंबई के स्टोर से आधे से भी कम है। ये 8,417.83 वर्ग फीट एरिया में फैला है, जबकि मुंबई का स्टोर 20 हजार स्क्वेयर फीट में है।

जानें कितना है दिल्ली वाले ऐपल स्टोर का किराया?

दिल्ली के साकेत में खुला ऐपल स्टोर साइज में भले ही मुंबई वाले से कम है, लेकिन किराए के मामले में ज्यादा अंतर नहीं है। दिल्ली के एप्पल स्टोर का किराया 40 लाख महीना है। वहीं, मुंबई वाले स्टोर का किराया 42 लाख रुपए प्रति माह है।

 

 

दिल्ली वाले स्टोर की ओपनिंग पर उमड़ी भीड़ :

दिल्ली में ओपन हुए ऐपल के स्टोर की ओपनिंग के मौके पर भारी भीड़ उमड़ी। लोग सुबह से ही लाइन में लग कर कंपनी के सीईओ टिम कुक से मिलने और स्टोर के अंदर जाने का इंतजार करते दिखे। बता दें कि ओपनिंग के बाद कंपनी के सीईओ टिम कुक ने लोगों से मुलाकात की और तस्वीरें भी खिंचवाई।

ऐपल के दिल्ली वाले स्टोर में 70 कर्मचारी :

ऐपल के दिल्ली वाले स्टोर पर करीब 70 कर्मचारी हैं। इनमें आधे से जयादा महिलाएं हैं। जबकि मुंबई वाले रिटेल स्टोर ऐपल बीकेसी में कर्मचारियों की संख्या 100 से ज्यादा है। यहां भी महिलाएं अधिक हैं।

बुधवार को टिम कुक ने की पीएम मोदी से मुलाकात :

ओपनिंग से पहले ऐपल के सीईओ टिम कुक ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी। इस दौरान उन्होंने भारत में ज्यादा से ज्यादा जॉब के मौके देने और अधिक से अधिक पैसा इन्वेस्ट करने का वादा किया है। टिम कुक ने पीएम के अलावा रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव और आईटी मिनिस्टर राजीव चंद्रशेखर से भी मुलाकात की।

ये भी देखें : 

माधुरी दीक्षित से सोनाली बेन्द्रे, Apple स्टोर की लॉन्चिंग में दिखा इन सेलेब्स का जलवा

माधुरी दीक्षित संग वड़ा पाव खाते दिखे Apple के सीईओ, तारीफ में टिम कुक ने कही ये बात

Share this article
click me!

Latest Videos

राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा
'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts