- Home
- Business
- Money News
- माधुरी दीक्षित से सोनाली बेन्द्रे, Apple स्टोर की लॉन्चिंग में दिखा इन सेलेब्स का जलवा
माधुरी दीक्षित से सोनाली बेन्द्रे, Apple स्टोर की लॉन्चिंग में दिखा इन सेलेब्स का जलवा
ऐपल कंपनी (Apple retail Store) का भारत में पहला रिटेल स्टोर 18 अप्रैल को मुंबई में खोला गया। इस मौके पर कंपनी के CEO टिम कुक ने ओपनिंग की। स्टोर के उद्घाटन से पहले बॉलीवुड के कई सेलेब्स ने टिम कुक से मुलाकात की और जमकर फोटो खिंचाईं।

ऐपल स्टोर की लॉन्चिंग के मौके पर माधुरी दीक्षित के साथ मौनी रॉय। दूसरी ओर शिल्पा शेट्टी, मौनी रॉय और सोनाली बेन्द्रे।
ऐपल के सीईओ टिम कुक के साथ रकुल प्रीत सिंह। दूसरी ओर स्टोर के अंदर पोज देती सोनाली बेन्द्रे।
ऐपल स्टोर के अंदर फराह खान अली, मसाबा गुप्ता और रवीना टंडन।
ऐपल स्टोर के लॉन्चिंग इवेंट में ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन खान ब्वॉयफ्रेंड अर्सलान गोनी के साथ नजर आईं। दूसरी ओर, टिम कुक के साथ फराह खान अली।
ऐपल स्टोर की ओपनिंग पर रवीना टंडन के साथ डिजाइनर मसाबा गुप्ता और फराह खान अली।
टिम कुक के साथ पोज देते बोनी कपूर। दूसरी ओर, माधुरी दीक्षित के साथ वड़ा पाव खाते ऐपल के सीईओ।
शिल्पा शेट्टी के साथ बादशाह। दूसरी ओर, मौनी रॉय और सोनाली बेन्द्रे के साथ शिल्पा।
ये भी देखें :
मुकेश अंबानी के जियो वर्ल्ड मॉल में मौजूद ऑफिस का कितना रेंट देगी Apple, छोटी-मोटी रकम नहीं है..
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News