G20 Summit 2023 : फ्रांस के राष्ट्रपति को परोसी जाएगी खास चॉकलेट, मिठाईयों से सजेगी थाली

फ्रांस के राष्ट्रपति के लिए आर्टिजनल मिनिएचर ब्रेड, चारक्यूरी चीज प्रोडक्‍ट्स और शैंपेन फॉरेन से मंगवाई गई है। इस होटल में ठहरे विदेशी मेहमानों को राजस्थानी, गुजराती और देवभूमि थाली परोसी जाएगी।

ऑटो डेस्क : जी-20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस समेत तमाम देशों को राष्ट्राध्यक्ष दिल्ली पहुंचे चुके हैं। उनके स्वागत में पूरी दिल्ली सजा दी गई है। उनके ठहरने के लिए दिल्ली के सबसे बेहतरीन होटलों में व्यवस्था की गई है। विदेशी मेहमानों को खाने में स्पेशल थाली परोसी जाएगी। इसमें उनकी पसंद की चीजों के साथ ही लोकल मिठाईयां और डिशेश शामिल हैं। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों (Emmanuel Macron) के लिए स्पेशल चॉकलेट बनाई जाएगी। जानें सभी राष्ट्राध्यक्ष को खाने में क्या-क्या परोसा जाएगा...

फ्रांस के राष्ट्रपति के लिए बनेगी खास चॉकलेट

Latest Videos

जी20 के दौरान फ्रांस के राष्ट्रपति और उनका प्रतिनिधिमंडल दिल्ली के 'द क्लेरिजेस' होटल में ठहरेगा। टाइम्स ग्रुप से बात करते हुए होटल के शेफ अंकुर गुलाटी ने बताया कि 'होटल में इमैनुएल मैक्रों समेत विदेशी मेहमानों के लिए एक स्पेशल चॉकलेट बनाई जाएगी। जिसका टेस्ट उन्हें खूब पसंद आएगा। यह चॉकलेट इंडिया गेट थीम पर बनेगी। डेजर्ट में तीन इंडियन और तीन फ्रांसीसी मिठाईयां बनाई जाएगी।' जानकारी यह भी मिल रही है कि फ्रांस के राष्ट्रपति के लिए आर्टिजनल मिनिएचर ब्रेड, चारक्यूरी चीज प्रोडक्‍ट्स और शैंपेन फॉरेन से मंगवाई गई है। इस होटल में ठहरे विदेशी मेहमानों को राजस्थानी, गुजराती और देवभूमि थाली परोसी जाएगी।

विदेशी मेहमानों की थाली में होंगी ये मिठाईयां

ताज होटल में ठहरने वाले विदेशी मेहमानों के लिए अलग व्यवस्था की है। इस होटल में ठहरे मेहमानों की थाली में इंडियन लोकल डिश रखा जाएगा। इनमें नान खटाई, गुलकंद लड्डू, काजू कतली और ओट शामिल है। नॉनवेज में अवधी मुर्ग कोरमा, भुना गोश्त और हैदराबादी गोश्त बिरयानी विदेशी मेहमानों को परोसा जाएगा।

मिलेट्स से बनी डिश बढ़ाएगी स्वाद

जी20 में शामिल होने वाले विदेशी मेहमानों को भारत में मिलेट से बनी चीजें भी खिलाई जाएंगी। रागी इडली, लैम्ब विथ मिलेट सूप, मुर्ग बादाम, चौलाई कोरमा, नरगिसी कोफ्ता और मिलेट खीर उनका स्वाद बढ़ाएगी। बता दें कि पीएम मोदी ने दुनियाभर में मिलेट को प्रमोट किया है। इसे 'श्री अन्न' नाम भी दिया गया है।

इसे भी पढ़ें

G20: पत्नी अक्षता मूर्ति संग दिल्ली पहुंचे ऋषि सुनक, ये मेहमान भी आए

 

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

नाइजीरिया में मोदी-मोदी, राष्ट्रपति टिनूबू ने किया वेलकम और झूम उठे लोग । PM Modi Nigeria Visit
Yogi Adityanath: 'लगता है कांग्रेस के अंदर अंग्रेजों का DNA आ गया है' #Shorts
AAP की चोट पर लग गया मरहम! गहलोत के जाने के बाद केजरीवाल ने BJP को दे दिया झटका । Anil Jha
समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts
Akhilesh Yadav: 'अब हिले हुए दिखाई दे रहे हैं हमारे डरे हुए मुख्यमंत्री' #Shorts