G20 Summit 2023: दिल्ली पहुंचे बाइडेन, PM मोदी के साथ हो सकता है इन मुद्दों पर समझौता

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन G20 समिट में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंच चुके हैं। उनका विमान ठीक शाम 6 बजकर 55 मिनट पर दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर लैंड हुआ। थोड़ी देर बाद अमेरिकी राष्ट्रपति पीएम मोदी के आवास पर द्विपक्षीय वार्ता करेंगे।

G20 Summit 2023: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन G20 समिट में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंच चुके हैं। उनका विमान ठीक शाम 6 बजकर 55 मिनट पर दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर लैंड हुआ। थोड़ी देर बाद अमेरिकी राष्ट्रपति पीएम मोदी के आवास पर द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। इस बैठक के दौरान कई अहम मुद्दों पर समझौता हो सकता है।

अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन के मुताबिक, इस बैठक में दोनों नेता प्रधानमंत्री मोदी की जून में अमेरिका के ऑफिशियल टूर के दौरान लिए गए फैसलों पर प्रगति की समीक्षा कर सकते हैं। इस दौरान छोटे मॉड्यूलर परमाणु रिएक्टरों के अलावा दोनों देशों के बीच GE जेट इंजन डील, प्रीडेटर ड्रोन पर भी बातचीत आगे बढ़ सकती है।

Latest Videos

रूस-यूक्रेन युद्ध पर भी बातचीत संभव

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और पीएम मोदी के बीच रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर भी बातचीत होगी। दोनों देशों के बीच लंबे समय से चली आ रही जंग का इकोनॉमिक और सोशल लेवल पर क्या असर हुआ है और इसके रोकने के लिए चर्चा होगी। इसके अलावा मोदी-बाइडेन के बीच गरीबी से लड़ने के लिए वर्ल्ड बैंक सहित दूसरे मल्टीलेटरल डेवलपमेंट बैंकों की क्षमता बढ़ाने और अन्य कई तरह की वैश्विक चुनौतियों पर भी बातचीत होगी।

जी20 नेताओं के साथ कई बैठकों में शामिल होंगे बाइडेन

मोदी-बाइडेन बैठक के दौरान 5जी और 6जी स्पेक्ट्रम, सिविल न्यूक्लियर क्षेत्र में प्रगति और उभरती टेक्नोलॉजी जैसे विषय पर भी चर्चा कर सकते हैं। राष्ट्रपति बाइडन प्रधानमंत्री मोदी के साथ एक ऑफिशियल कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इसके बाद वे जी20 नेताओं के साथ कई बैठकों में शामिल होंगे।

महात्मा गांधी की समाधि पर भी जाएंगे बाइडेन

जो बाइडेन भारत दौरे के फौरन बाद वियतनाम के लिए निकल जाएंगे। वहां रवाना होने से पहले बाइडेन रविवार को राजघाट स्मारक भी जाएंगे। बता दें कि जी20 देशों के शिखर सम्मेलन में 19 देशों और यूरोपियन यूनियन के अलावा 9 मेहमान देश भी हैं। 

ये भी देखें : 

जी20 के लिए पत्नी अक्षता मूर्ति संग दिल्ली पहुंचे ऋषि सुनक, ये मेहमान भी आए 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

नाइजीरिया में मोदी-मोदी, राष्ट्रपति टिनूबू ने किया वेलकम और झूम उठे लोग । PM Modi Nigeria Visit
Astro Tips: धन लाभ के लिए घर में रोज कहां लगाएं 1 दीपक?
देश संविधान से चलना चाहिए और PM मोदी कहते हैं कि संविधान एक खोखली किताब है: राहुल गांधी
Nagpur Poha Shop पर पहुंचे Rahul Gandhi, फिर खुद भी किया ट्राई | Maharashtra Election 2024
मंत्री कैलाश गहलोत ने छोड़ी आम आदमी पार्टी, अरविंद केजरीवाल को लिखी चिट्ठी भी आई सामने