G20 Summit 2023: क्या है CDC गाइडलाइन जिसे फॉलो करेंगे अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन?

जी-20 शिखर सम्मेलन की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन सम्मेलन में भाग लेने के लिए शुक्रवार 8 सितंबर को भारत आ रहे हैं। इसके लिए व्हाइट हाउस की तरफ से उनके दौरे को लेकर बेहद अहम जानकारी शेयर की गई है। 

G20 Summit Joe Biden Visit: Joe Biden India Visit: जी-20 शिखर सम्मेलन की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन सम्मेलन में भाग लेने के लिए शुक्रवार 8 सितंबर को भारत आ रहे हैं। इसके लिए व्हाइट हाउस एडमिनिस्ट्रेशन की तरफ से उनके दौरे को लेकर जानकारी शेयर की गई है, जिसमें बताया गया है कि वो भारत में CDC गाइडलाइन का पालन करेंगे। आखिर क्या है CDC गाइडलाइन, जिसे जो बाइडेन फॉलो करेंगे।

क्या है CDC गाइडलाइन, जिसे फॉलो करेंगे बाइडेन

Latest Videos

कोरोना के खतरे को देखते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन अपनी दिल्ली यात्रा के दौरान CDC (Centre for Disease Control and Prevention) सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन द्वारा जारी की गई गाइडलाइन को पूरी तरह फॉलो करेंगे। ऐसे में दिल्ली दौर के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति मास्क लगाए नजर आ सकते हैं। बता दें कि CDC गाइडलाइन के तहत कोरोना टेस्ट, मास्क पहनना, सावधानी रखना और कोरोना के लक्षणों की निगरानी में रहना शामिल है।

बाइडेन की पत्नी जिल कोरोना पॉजिटिव

अमेरिका में पिछले कुछ दिनों से कोविड के केस बढ़ते जा रहे हैं। इस दौरान अमेरिका की फर्स्ट लेडी और जो बाइडेन की पत्नी जिल बाइडेन भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। बता दें कि वो भी बाइडेन के साथ जी20 सम्मेलन में भाग लेने दिल्ली आने वाली थीं। हालांकि राष्ट्रपति जो बाइडेन की रिपोर्ट कोरोना नेगेटिव है, लेकिन बावजूद इसके बाइडेन कोरोना नियमों का पालन करते दिखेंगे। इतना ही नहीं, भारत के बाद वियतनाम यात्रा के दौरान भी बाइडेन CDC गाइडलाइन को पूरी तरह फॉलो करते नजर आएंगे। 

G20 सम्मेलन में कौन-कौन राष्ट्राध्यक्ष आएंगे?

जी-20 सम्मेलन में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन 8 सितंबर को आएंगे। उनके अलावा कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो, ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक, दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून सुक येओल, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, ऑस्ट्रेलियाई प्रधान मंत्री एंथनी अल्बानीज, तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना भी आ रही हैं।

जी-20 में कौन-कौन से देश शामिल?

जी-20 में भारत के अलावा मेक्सिको, ऑस्‍ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, अर्जेंटीना, तुर्की, ब्रिटेन, जापान, अमेरिका, रुस, फ्रांस, इटली, जर्मनी, कोरिया, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, और यूरोपीय यूनियन शामिल हैं। बता दें कि पूरी दुनिया की लगभग 60 प्रतिशत जनसंख्या इन्हीं 20 देशों में बसती है। वहीं, दुनिया की कुल इकोनॉमी के 80% का नेतृत्व जी20 देश करते हैं। 

ये भी देखें : 

G20 Summit 2023: किस राष्ट्राध्यक्ष को कौन करेगा रिसीव, जानें किसे मिला जी20 के मेहमानों के स्वागत का जिम्मा? 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

AAP की चोट पर लग गया मरहम! गहलोत के जाने के बाद केजरीवाल ने BJP को दे दिया झटका । Anil Jha
नाइजीरिया में मोदी-मोदी, राष्ट्रपति टिनूबू ने किया वेलकम और झूम उठे लोग । PM Modi Nigeria Visit
समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts
झांसी में चीत्कारः हॉस्पिटल में 10 बच्चों की मौत की वजह माचिस की एक तीली
Rahul Gandhi Speech: राहुल गांधी ने Biden से क्यों की PM Modi की तुलना, कहा- हो गया ये प्रॉब्लम