G20 Summit में क्या देश के टॉप बिजनेसमैन को मिला रात्रिभोज का न्योता? Fact Check में जानें खबर का सच

जी20 सम्मेलन 9-10 सितंबर को दिल्ली में हो रहा है। इसी बीच रायटर्स के हवाले से खबर आई कि इस रात्रिभोज के लिए देश के जाने-माने बिजनेसमैन को भी इनवाइट किया गया है। हालांकि PIB Fact Check ने इसका खंडन करते हुए सच्चाई बताई है।  

Ganesh Mishra | Published : Sep 7, 2023 10:51 AM IST / Updated: Sep 08 2023, 02:26 PM IST

G20 Summit Dinner Invitation: जी20 सम्मेलन 9-10 सितंबर को दिल्ली में हो रहा है। इसी बीच रायटर्स के हवाले से खबर आई कि इस रात्रिभोज के लिए देश के जाने-माने बिजनेसमैन को भी इनवाइट किया गया है। हालांकि PIB Fact Check ने इसका खंडन करते हुए सच्चाई बताई है। पीआईबी ने एक ट्वीट जारी करते हुए बताया है कि मीडिया रिपोर्ट्स में जो दावा किया जा रहा है, वो गलत है। इस तरह का कोई निमंत्रण देश के टॉप बिजनेसमैन को नहीं भेजा गया है। 

क्या है पूरा मामला?

बता दें कि न्यूज एजेंसी रायटर्स के हवाले से 7 सितंबर को एक खबर प्रकाशित की गई थी, जिसके मुताबिक 9 सितंबर को जी20 सम्मेलन के डिनर में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी, अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी, टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन, भारतीय एयरटेल के फाउंडर और चेयरमैन सुनील मित्तल और आदित्य बिड़ला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला जैसे कई टॉप बिजनेसमैन को इन्वाइट किया गया है। हालांकि, PIB की ओर से साफ कहा गया है कि मीडिया रिपोर्ट्स में जो दावा किया जा रहा है, वो पूरी तरह गलत है। जी20 डिनर के लिए टॉप उद्योगपतियों को इस तरह का कोई निमंत्रण नहीं भेजा गया है। 

 

 

रात्रिभोज में शामिल होंगे जो बाइडेन

बता दें कि दिल्ली में होने वाले इस रात्रिभोज में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के अलावा ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक, सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान, कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो और जापानी प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा भी रहेंगे। बता दें रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग G20 की बैठक में शामिल नहीं होंगे। दोनों ने ही ऑफिशियल बैठक में शामिल होने से मना किया है। इनकी जगह रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव और चीन के प्रधानमंत्री ली कियांग बैठक में शामिल होंगे।

भारत मंडपम में होगी जी20 की बैठक

जी20 शिखर सम्मेलन की बैठक दिल्ली के प्रगति मैदान के इंटरनेशनल एग्जीबिशन कम कन्‍वेंशन सेंटर में बने भारत मंडपम में होगी। इसे आरकॉप एसोसिएट्स ने सिंगापुर की कंपनी एडास के साथ मिलकर तैयार किया है। इसकी सजावट में भारत के हर एक राज्य की कला को दिखाया गया है। भारत मंडपम के में बने समिट हॉल के लिए खासतौर पर बड़ा-सा झूमर चेक रिपब्लिक से मंगवाया गया है।

ये भी देखें : 

G20 Summit: क्या रूस के राष्ट्रपति को सता रहा ये डर, जानें क्यों भारत नहीं आ रहे पुतिन?

Read more Articles on
Share this article
click me!