G20 Summit 2023: किस राष्ट्राध्यक्ष को कौन करेगा रिसीव, जानें किसे मिला जी20 के मेहमानों के स्वागत का जिम्मा?

Published : Sep 07, 2023, 09:10 PM ISTUpdated : Sep 08, 2023, 12:05 PM IST
 G20 Summit

सार

जी-20 शिखर सम्मेलन राजधानी दिल्ली में 9-10 सितंबर को आयोजित किया जा रहा है। इसके साथ ही विदेशी मेहमानों के आने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। आइए जानते हैं किस मंत्री को किस राष्ट्राध्यक्ष को रिसीव करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। 

G20 Summit India Guests: जी-20 शिखर सम्मेलन राजधानी दिल्ली में 9-10 सितंबर को आयोजित किया जा रहा है। इसके लिए सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। इसके साथ ही विदेशी मेहमानों के आने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रवीण कुमार जगन्नाथ समेत कई मेहमान 7 सितंबर को दिल्ली पहुंच गए। वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन 8 सितंबर को दिल्ली आएंगे।

सबसे पहले पहुंचे इस देश के राष्ट्रपति

बता दें कि जी20 सम्मेलन के लिए सबसे पहले आने वाले मेहमानों में नाइजीरिया के राष्ट्रपति बोला अहमद टीनुबू है। वे 5 सितंबर को ही दिल्ली पहुंच गए थे, जिन्हें रिसीव करने केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल गए थे। आइए जानते हैं किन राष्ट्राध्यक्षों को रिसीव करने के लिए आखिर किसकी ड्यूटी लगाई गई है।

कौन किस राष्ट्राध्यक्ष को करेगा रिसीव?

राष्ट्राध्यक्षरिसीव करने वाले मंत्री
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेनवीके सिंह
इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनीशोभा करांदलाजे
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनकअश्विनी चौबे
दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति युन सौक यौलराजीव चंद्रशेखर
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रोंअनुप्रिया पटेल
जापान के पीएम फुमियो किशिदाअश्विनी चौबे
ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथनी अल्बनीजराजीव चंद्रशेखर
बांग्लादेश की पीएम शेख हसीनादर्शना जरदोश
जर्मनी के चांसलर ओलाफ स्कोल्जबीएल वर्मा
मॉरीशस के पीएम प्रवीण कुमार जगन्नाथश्रीपद यशो नाइक
स्पेन के राष्ट्रपतिशांतनु ठाकुर
चीन के पीएम ली कियांगवीके सिंह
सिंगापुर के पीएम ली सीन लूंगएल मुरुगन
यूरोपियन यूनियन की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेनप्रह्लाद सिंह पटेल

चीन-रूस के राष्ट्रपति नहीं होंगे शामिल

बता दें रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग G20 की बैठक में शामिल नहीं होंगे। दोनों ने ही ऑफिशियल बैठक में आने से इनकार कर दिया है। इनकी जगह रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव और चीन के प्रधानमंत्री ली कियांग बैठक में शामिल होंगे।

भारत मंडपम में होगा जी20 सम्मेलन

जी20 शिखर सम्मेलन की बैठक दिल्ली के प्रगति मैदान के इंटरनेशनल एग्जीबिशन कम कन्‍वेंशन सेंटर में बने भारत मंडपम में होगी, जिसे आरकॉप एसोसिएट्स ने सिंगापुर की कंपनी एडास के साथ मिलकर तैयार किया है। इसकी सजावट में भारत के हर एक राज्य की कला को दिखाया गया है। भारत मंडपम के में बने समिट हॉल के लिए खासतौर पर बड़ा-सा झूमर चेक रिपब्लिक से मंगवाया गया है।

ये भी देखें : 

G20: भारत मंडपम में समा जाएं 26 फुटबॉल मैदान, जानें किससे प्रेरित है ये नाम

PREV

Recommended Stories

डॉलर के मुकाबले रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर पर, NRI के लिए पैसे भेजने का बेस्ट टाइम?
8वां वेतन आयोग कब लागू होगा? जानें सरकार की तरफ से लेटेस्ट अपडेट