भारत में ऑपरेशन कर रहीं 10 इंटरनेशनल एयरलाइन्स कंपनी को जीएसटी इंटेलीजेंस का समन

Published : Feb 15, 2024, 07:52 PM ISTUpdated : Feb 15, 2024, 09:06 PM IST
GST Collection in january 2024

सार

भारत में ऑपरेशन कर रही 10 विदेशी एयरलाइन कंपनियों को जीएसटी चोरी के आरोप में जीएसटी इंटेलीजेंस के डॉयरेक्टर जनरल ऑफिस ने समन भेजा है। 

DGGI summoned Foreign Airlines companies: भारत में ऑपरेशन कर रही 10 विदेशी एयरलाइन कंपनियों को जीएसटी चोरी के आरोप में जीएसटी इंटेलीजेंस के डॉयरेक्टर जनरल ऑफिस ने समन भेजा है। जीएसटी इंटेलिजेंस महानिदेशालय (डीजीजीआई) ने आरोप लगाया है कि विदेशी एयरलाइन्स ने जीएसटी चोरी की है जोकि इन कंपनियों ने अपने इंडिया ऑफिस से विदेशी हेडऑफिस की मिलीभगत से किया है।

जीएसटी इंटेलीजेंस यानी डीजीजीआई का आरोप है कि विदेश में मुख्यालय वाली विदेशी एयरलाइंस के भारत में ब्रांच ऑफिस हैं। इनको आईबीआई द्वारा पैसेंजर्स सेल्स, कार्गो सेल्स से संबंधित विदेशी मुद्रा भेजने की अनुमति है। लेकिन अन्य सर्विसेस विदेश में हेड ऑफिस द्वारा प्रदान की जाती है। इन सर्विसेस में फेयर, विमानों का रखरखाव, क्रू मेंबर्स का वेतन आदि शामिल है। इन सर्विसेस के लिए रिवर्स चार्ज मैकेनिज्म जीएसटी के अंतर्गत आता है। लेकिन जीएसटी इंटेलीजेंस ने कहा कि इन एयरलाइन्स ने टैक्स पेमेंट में चोरी की है।

इन एयरलाइन्स को मिला जीएसटी इंटेलीजेंस का समन

जीएसटी इंटेलीजेंस ने दस इंटरनेशनल एयरलाइन्स को समन भेजा है उसमें ब्रिटिश एयरवेज, लुफ्थांसा (जर्मन एयरलाइंस), सिंगापुर एयरलाइंस, एतिहाद एयरवेज, थाई एयरवेज, कतर एयरवेज, सऊदी अरब एयरलाइंस अमीरात, ओमान एयरलाइंस, एयर अरेबिया शामिल हैं। इन सभी एयरलाइन्स के इंडियन ऑफिस को समन भेजा गया है।

मेरठ और मुंबई जोन कर रही जांच

जीएसटी इंटेलीजेंस द्वारा यह जांच डीजीजीआई मेरठ और मुंबई जोन द्वारा की गई है। ये सभी एयरलाइंस अक्टूबर 2023 से जांच के दायरे में हैं। इस जांच की पहली रिपोर्ट पिछले साल 18 अक्टूबर को दी गई थी। DGGI तब एतिहाद, अमीरात, सऊदी एयरलाइंस, कतर एयरवेज, एयर अरबिया, ओमान एयर और कुवैत एयरवेज सहित विदेशी एयरलाइंस के भारतीय कार्यालयों में सर्च ऑपरेशन चला रहा था। रिपोर्ट के अनुसार, इन विदेशी एयरलाइनों के भारतीय कार्यालय जीएसटी नियमों का पालन नहीं कर रहे थे। इंटेलीजेंस सूत्रों के अनुसार, ब्रिटिश एयरवेज, लुफ्थांसा (जर्मन एयरलाइंस), सिंगापुर एयरलाइंस, एतिहाद एयरवेज, थाई एयरवेज, कतर एयरवेज, सऊदी अरब एयरलाइंस अमीरात, ओमान एयरलाइंस और एयर अरेबिया के भारतीय कार्यालय अभी तक डीजीजीआई के समन का जवाब नहीं दिए हैं और अभी और समय मांग रहे हैं।

यह भी पढ़ें:

टीएमसी नेता महुआ मोइत्रा को ईडी ने भेजा समन, कैश फॉर क्वेरी केस में लोकसभा से हुआ था निष्कासन

PREV

Recommended Stories

8वां वेतन आयोग कब लागू होगा? जानें सरकार की तरफ से लेटेस्ट अपडेट
तत्काल टिकट कंफर्म नहीं हुआ? घबराएं नहीं, ऐसे करें उसी दिन बुकिंग