सार
विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम के उल्लंघन मामले में जारी किए गए नोटिस में ईडी ने महुआ मोइत्रा को नई दिल्ली स्थित ईडी ऑफिस में सोमवार को बुलाया है।
ED summon to Mahua Moitra: तृणमूल कांग्रेस की नेता महुआ मोइत्रा की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं। निष्कासित लोकसभा सांसद महुआ मोइत्रा को अब ईडी ने समन भेजा है। ईडी ने उनको कथित विदेशी मुद्रा उल्लंघन मामले में पूछताछ के लिए नोटिस किया है। विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम के उल्लंघन मामले में जारी किए गए नोटिस में ईडी ने महुआ मोइत्रा को नई दिल्ली स्थित ईडी ऑफिस में सोमवार को बुलाया है।
दिसंबर में महुआ मोइत्रा का हुआ निष्कासन
टीएमसी से सांसद रहीं महुआ मोइत्रा का बीते साल 2023 के दिसंबर महीना में लोकसभा से निष्कासन किया गया था। महुआ मोइत्रा पर सवाल पूछने के लिए पैसे लेने का आरोप बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने लगाया था। उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को लेटर लिखकर जांच कराकर संसद सदस्यता रद्द करने की मांग की थी। निशिकांत दुबे के लेटर पर ओम बिरला ने मामले को एथिक्स कमेटी को भेज दिया था। एथिक्स कमेटी ने जांच कर महुआ को संसद से निष्कासित किए जाने की सिफारिश की थी। हालांकि, कमेटी में शामिल विपक्षी सदस्यों ने कमेटी के अध्यक्ष पर मनमाने तरीके से रिपोर्ट बनाने और बिना चर्चा पास कराने का आरोप लगाया था। अपने निष्कासन को चुनौती देते हुए टीएमसी की निवर्तमान सांसद ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। फिलहाल उनका मामला कोर्ट में लंबित है।
महुआ मोइत्रा पर क्या आरोप?
महुआ मोइत्रार पर संसद में पीएम मोदी की सरकार की आलोचना करने का आरोप लगा था। बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने आरोपित किया था कि महुआ ने बिजनेसमैन दर्शन हीरानंदानी से दो करोड़ रुपये नकद और लग्जरी गिफ्ट आइटम लेकर संसद में सवाल पूछा था। सवाल पोस्ट करने के लिए उन्होंने अपनी संसदीय ईमेल आईडी व वेबसाइट पर अपना लॉगिन डिटेल शेयर किया था। हालांकि, महुआ मोइत्रा इन आरोपों को शुरू से ही खारिज करती आ रही हैं।
सीबीआई जांच भी कर रही
सीबीआई भी महुआ मोइत्रा की जांच कर रही है। यह जांच लोकपाल के आदेश पर की जा रही है। प्रारंभिक जांच के तहत एजेंसी किसी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर सकती या तलाशी नहीं ले सकती। हालांकि, सीबीआई साक्ष्य जुटाने के लिए दस्तावेजों की जांच कर सकती है। वह पूछताछ भी कर सकती है।
ममता बनर्जी ने कहा कि बीजेपी कर रही प्रतिशोध की राजनीति
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री व टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी ने महुआ मोइत्रा का बचाव करते हुए मोदी सरकार को घेरा है। उन्होंने कहा कि महुआ मोइत्रा का निष्कासन, बीजेपी की प्रतिशोध की राजनीति का हिस्सा है। महुआ लगातार बीजेपी और मोदी सरकार की पोल खोलती हैं इसलिए उनके खिलाफ झूठे केस बनाए जा रहे हैं। सीएम ममता बनर्जी ने कहा: यह भाजपा की प्रतिशोध की राजनीति है। उन्होंने लोकतंत्र की हत्या कर दी। यह अन्याय है। महुआ लड़ाई जीतेगी। लोग भाजपा को करारा जवाब देंगे। वे अगले चुनाव में हार जाएंगे।
यह भी पढ़ें:
भारत में ऑपरेशन कर रहीं 10 इंटरनेशनल एयरलाइन्स कंपनी को जीएसटी इंटेलीजेंस का समन