Paytm Crisis: फेमा ने भी पेटीएम के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर, ED ने भी कसा शिकंजा

Published : Feb 14, 2024, 03:29 PM IST
paytm  0

सार

पेटीएम की बैंकिंग यूनिट पेटीएम पेमेंट्स बैंक की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। मामले में ईडी ने जांच शुरू कर दी है। इसके साथ ही फेमा (FEMA) की ओर से भी पेटीएम के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है।  

बिजनेस डेस्क। पेटीएम की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। आरबीआई की ओर से पेटीएम पेमेंट्स बैंक के खिलाफ कठोर कदम उठाए जा रहे हैं। पेटीएम के खिलाफ आरबीआई के नियमों के उल्लंघन मामलों को लेकर ईडी ने भी प्राइमरी जांच शुरू कर दी है। वहीं अब फॉरेन एक्सचेंज मैनजमेंट एक्ट (FEMA) ने भी पेटीएम के खिलाफ केस दर्ज कराया है।

जानकारी के मुताबिक पेटीएम कंपनी की जांच फेमा (FEMA) के विशेष प्रावधानों को ध्यान में रखते हुए की जा रही है। इनमें इंडिविजुएल और कॉर्पोरेट दोनों तरह के किए फंड ट्रांसफर कवर होते हैं। हालांकि इस बारे में ऑफिशियली कोई बयान नहीं जारी किया गया है। अब तक ईडी और आरबीआई ही एक्शन ले रही है।

पढ़ें Paytm Crisis: संकट के बीच जानें किसने छोड़ा पेटीएम का साथ, कितना होगा नुकसान?

ईडी ने आरबीआई से पेटीएम पर पेपर्स मांगे
आरबीआई की ओर से कस्टमर्स की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कदम उठाने की बात कही जा रही है। ईडी ने आरबीआई से पेटीएम पर पेपर्स मांगे हैं। इस मामले में डिटेल स्टडी के बाद ही रिपोर्ट तैयार की जाएगी। जल्द ही मामले की जांच रिपोर्ट तैयार कर ली जाएगी।

29 फरवरी से बंद हो जाएगी सर्विस, शेयर्स भी गिरे
आरबीआई ने पेटीएम पेमेंट बैंक पर प्रतिबंध लगाया है। ये आदेश 29 फरवरी से लागू हो जाएगा। पेटीएम पेमेंट बैंक के अंतर्गत वॉलेट और यूपीआई भी आता है। ऐसे में यूपीआई सर्विस भी बैन हो सकती है। ग्राहक अपने पेटीएम में जितने पैसे हैं उसे इस्तेमाल कर लें या ट्रांसफर कर लें। वहीं दूसरी ओर आरबीआई और ईडी की कार्रवाई का असर पेटीएम के शेयर्स पर भी पड़ रहा है। बीएसई पर पेटीएम का शेयर एक बार फिर लगभग 10 फीसदी की गिरावट के साथ 342.4 रुपये के निचले स्तर पर पहुंच गया।  

PREV

Recommended Stories

8वां वेतन आयोग कब लागू होगा? जानें सरकार की तरफ से लेटेस्ट अपडेट
तत्काल टिकट कंफर्म नहीं हुआ? घबराएं नहीं, ऐसे करें उसी दिन बुकिंग