अंबानी की Jio Cinema से टक्कर लेने को डिज्नी स्टार ने किया world cup 2023 मैचों का प्रसारण, नुकसान इतना कि बन जाए दूसरा चैनल

मुकेश अंबानी के जियो सिनेमा को टक्कर देने के चक्कर में डिज्नी स्टार नेटवर्क ने विश्वकप 2023 के मैचों का मुफ्त में प्रसारण किया। इस वजह से स्टार नेटवर्क को 2583 करोड़ रुपये का घाटा झेलना पड़ रहा है।

Yatish Srivastava | Published : Feb 9, 2024 8:42 AM IST

बिजनेस डेस्क। बिजनेस के मामले में मुकेश अंबानी से टक्कर लेना आसान बात नहीं है। जोश में आकर यदि उनसे मुकाबला करने की सोच भी लें बाद में नुकसान ही उठाना पड़ता है। डिज्नी स्टार नेटवर्क के साथ कुछ ऐसा ही हुआ। अंबानी की जियो सिनेमा से टक्कर लेने के लिए डिज्नी स्टार ने world cup 2023 के मैचों को स्टार नेटवर्क ने चैनल पर मुफ्त में टेलीकास्ट किया। इसका खामियाजा ये है नेटवर्क को इतना बड़ा लॉस झेलना पड़ रहा है कि जितने में एक दूसरा चैनल खड़ा किया जा सकता है।

विश्व कप 2023 के मैचों को डिज्नी और हॉट स्टार एप पर भी मुफ्त में स्ट्रीम किया गया था ताकि मुकेश अंबानी के चैनल जियो सिनेमा से आगे निकला जा सके। भारत में डिजनी स्टार के स्पोर्ट्स डिवीजन के सूत्रों के मुताबिक इस कॉम्पटीशन के चक्कर में दिसंबर 2023 तक चैनल का ऑपरेटिंग लॉस 144 फीसदी बढ़कर 25 अरब 83 करोड़ रुपये हो गया है। हांलाकि कंपनी इसके लिए ICC क्रिकेट विश्व कप 2023 को जिम्मेदार ठहरा रही है। 

पढ़ें मुकेश अंबानी के नाम एक और अचीवमेंट, इस लिस्ट में बने नंबर-2, दिग्गज छूटे पीछे

1526 करोड़ बढ़ गया नुकसान
 डिज्नी स्टार कंपनी के सूत्रों के मुताबिक यह घाटा एक साल पहले की समान तिमाही में 1057 करोड़ तो जो अब बढ़कर 1526 करोड़ रुपये हो गया है। 2023 आईसीसी क्रिकेट विश्व कप की मेजबानी भारत ने की थी और इसमें 10 टीमों ने हिस्सा लिया था। 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक कुल 48 मैच खेले गए थे जिसका टेलीकास्ट डिज्नी स्टार की ओर से अपने स्टार नेटवर्क चैनलों पर किया गया था। बताया जा रहा कि अंबानी की जियो सिनेमा टक्कर देने के लिए डिज्नी स्टार चैनल पर मैचों को मुफ्त में स्ट्रीम किया गया था। वही कहा जा रहा है कि मुकेश अंबानी कथित तौर पर डिजनी इंडिया में 50 फीसदी की हिस्सेदारी खरीदने की तैयारी में हैं।

Share this article
click me!