खुशखबरी: एलआईसी को क्वार्टरली रिजल्ट में मुनाफा, शेयरहोल्डर्स को मिलेगा डिविडेंड का तोहफा

Published : Feb 08, 2024, 08:39 PM ISTUpdated : Feb 08, 2024, 08:42 PM IST
Lic.jp

सार

एलआईसी शेयर होल्डर्स के लिए खुशखबरी है। एलाआईसी को अक्टूबर-दिसंबर 2023-24 क्वार्टरली रिजल्ट में पिछले साले के मुकाबले ज्यादा लाभ हुआ है। ऐसे में कंपनी ने डिविडेंड बांटने का ऐलान किया है।

बिजनेस डेस्क। लाइफ इंश्योंरेंस कंपनी के शेयर होल्डर्स के लिए खुशखबरी है। कंपनी ने अपने क्वार्टरली रिजल्ट की घोषणा कर दी है। इस बार 2023-24 के अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 9444 करोड़ रुपये का लाभ हुआ है। जबकि पिछले साल 2022-23 के अक्टूबर-दिसंबर क्वार्टरली में यह लाभ 6344 करोड़ रुपये हुआ था। ऐसे में कंपनी ने 2529 करोड़ रुपये का डिविडेंड बांटने का निर्णय लिया है।

एलआईसी प्रीमियम में भी लाभ 
2023-24 के अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में एलाईसी प्रीमियम का लाभ 1.17 लाख करोड़ रुपये हो गया था। जबकि 2022-23 में अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में यह लाख 1.11 लाख करोड़ रुपये था। इससे यह साबित होता है कि एलआईसी के प्रति लोगों का विश्वास लगातार बढ़ रहा है। 

पढ़ें औंधे मुंह गिरा बाजार, गिरावट में भी इन 10 शेयरों ने दिया बंपर रिटर्न

एलाईसी के शेयर में 5.8 फीसदी की बढ़ोतरी
एलआईसी के शेयर में गुरुवार को 5.82 फीसदी का उछाल आया है। जिसके बाद इसका शेयर 1105 रुपये के भाव पर पहुंच गया है। एलाआईसी का मार्केट कैप पहली बार 7.20 लाख करोड़ से अधिक हुआ है। कंपनी का शेयर शुरू से ही उछाल के साथ 1073.90 रुपये पर खुला और दिन एक समय यह 1145 रुपये तक पहुंच गया।

शेयर होल्डर्स को बांटेगी डिविडेंड
कंपनी ने 4 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से डिविडेंड देने का निर्णय लिया है। इससे पहले कंपनी ने बीते साल जुलाई में मुनाफे पर 3 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड दिया था। अगस्तर 2022 में कंपनी ने 1.5 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से शेयर होल्डर्स को लाभांश दिया था। 

PREV

Recommended Stories

डॉलर के मुकाबले रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर पर, NRI के लिए पैसे भेजने का बेस्ट टाइम?
8वां वेतन आयोग कब लागू होगा? जानें सरकार की तरफ से लेटेस्ट अपडेट