Diwali-Chhath Puja Special Trains: UP-बिहार जानेवालों के लिए रेलवे ने चलाईं स्पेशल ट्रेन, जानें शेड्यूल

दिवाली और छठ पूजा जैसे त्योहारों को देखते हुए रेलवे ने यूपी-बिहार जाने वाले यात्रियों के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। उत्तर रेलवे ने 3 स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की है, जो नई दिल्ली से यूपी-बिहार के लिए चलेंगी।

Ganesh Mishra | Published : Nov 5, 2023 9:47 AM IST

Diwali-Chhath Special Train: दिवाली और छठ पूजा जैसे त्योहारों को देखते हुए रेलवे ने यूपी-बिहार जाने वाले यात्रियों के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। उत्तर रेलवे ने 3 स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की है, जो नई दिल्ली से यूपी-बिहार के लिए चलेंगी। ये स्पेशल ट्रेन दिल्ली से पटना, प्रयागराज से आनंद विहार और लालकुआं से कानपुर अनवरगंज के बीच चलेंगी।

1- नई दिल्ली-पटना स्पेशल ट्रेन

नई दिल्ली से पटना के बीच रेलवे ने सुपरफास्ट फेस्टिव स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। नई दिल्ली से पटना के बीच चलने वाली ट्रेन संख्या 02246 10 नवंबर, 11 नवंबर, 14 नवंबर, 15 नवंबर, 16 नवंबर और 17 नवंबर को नई दिल्ली से रात 11.45 बजे चलेगी। यह ट्रेन अगले दिन शाम 3:50 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी। वापसी में ये ट्रेन 02245 पटना जंक्शन-नई दिल्ली स्‍पेशल ट्रेन 11, 12, 15, 16, 17 और 18 नवंबर को पटना जंक्शन से शाम 7.00 बजे चलेगी। अगले दिन ये गाड़ी सुबह 10:30 बजे दिल्ली पहुंचेगी। रास्ते में ये ट्रेन दोनों दिशाओं में कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज जंक्शन, पंडित दीन दयाल उपाध्‍याय, बक्सर, आरा और दानापुर स्‍टेशनों पर रुकेगी। नई दिल्ली से पटना के बीच ये कुल 6 फेरे लगाएगी।

2. प्रयागराज-आनंद विहार स्पेशल ट्रेन

रेलवे ने प्रयागराज से आनंद विहार के बीच भी स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। ट्रेन नंबर 04145 प्रयागराज से आनंद विहार के बीच 9, 14, 17, 21 और 23 नवंबर को चलेगी। वहीं आनंद विहार से प्रयागराज के बीच ट्रेन नंबर 04146 10, 15, 18, 22 और 24 नवंबर के बीच कुल 5 फेरे लगाएगी। रास्ते में ट्रेन फतेहपुर, गोविंदपुरी, इटावा, टूंडला, अलीगढ़ स्टेशनों पर रुकेगी।

3. लाल कुआं -कानपुर अनवरगंज स्पेशल ट्रेन

रेलवे ने लाल कुआं से कानपुर अनवरगंज के बीच फेस्टिव स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। ट्रेन नंबर 05306 लालकुआं से कानपुर अनवरगंज 8 से 30 नवंबर के बीच हर मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार को चलेगी। वहीं कानपुर अनवरगंज से लाल कुआ के बीच ट्रेन नंबर 05305 8 नवंबर से 30 नवंबर के बीच हर बुधवार, गुरुवार, शनिवार और सोमवार को चलेगी। रास्ते में ये ट्रेन किच्छा, भिवानी, भोजीपुरा, इज्जतनगर, बरेली सिटी, बरेली, बदायूं, सोरों शूकर, कासगंज, कैमगंज, फर्रुखाबाद, फतेहगढ़ और कन्नौज में रुकेगी।

ये भी देखें : 

Special Trains: दिवाली-छठ पूजा पर 283 स्पेशल ट्रेन लगाएंगी 4480 फेरे, नहीं रहेगी वेटिंग की झंझट

Read more Articles on
Share this article
click me!