भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में 2.57 बिलियन डॉलर की बढ़ोतरी, जानें अब 600 बिलियन डॉलर से कितना दूर

Published : Nov 03, 2023, 10:17 PM IST
Forex Reserves latest data

सार

एक बार फिर भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में इजाफा हुआ है। RBI द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, 27 अक्टूबर, 2023 को खत्म हुए हफ्ते में विदेशी मुद्रा भंडार में 2.57 बिलियन डॉलर की बढ़ोतरी हुई। इसके साथ ही ये 586 बिलियन डॉलर से उपर पहुंच गया है।

Foreign Exchange Reserves Latest Data: भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में एक बार फिर इजाफा हुआ है। RBI द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, 27 अक्टूबर, 2023 को खत्म हुए हफ्ते में विदेशी मुद्रा भंडार में 2.57 बिलियन डॉलर की बढ़ोतरी हुई। इसके साथ ही भारत का विदेशी मुद्रा भंडार अब बढ़कर 586.11 अरब डॉलर पर पहुंच गया है। इससे पहले यह 583.53 अरब डॉलर था।

विदेशी करेंसी एसेट्स में भी बढ़ोतरी

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने शुक्रवार को विदेशी मुद्रा भंडार से जुड़े आंकड़े जारी किए। इसके मुताबिक, 27 अक्टूबर को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 2.579 बिलियन डॉलर के इजाफे के साथ 586.11 बिलियन डॉलर पर पहुंच गया। इसके साथ ही विदेशी करेंसी एसेट्स 2.303 बिलियन डॉलर बढ़कर 517.504 बिलियन डॉलर हो गया है।

Gold Reserves में इजाफा, IMF रिजर्व में कमी

27 अक्टूबर को खत्म हुए हफ्ते के दौरान भारत के गोल्ड रिजर्व में भी उछाल आया है। भारत का गोल्ड रिजर्व 499 मिलियन डॉलर बढ़कर 45.92 बिलियन डॉलर पहुंच गया है। हालांकि, SDR में 15 मिलियन डॉलर की कमी आई है। इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) में जमा रिजर्व में 208 मिलियन डॉलर की कमी आई है और अब ये 4.77 बिलियन डॉलर रह गया है।

600 बिलियन डॉलर से बस कुछ ही दूर

बता दें कि भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 600 बिलियन डॉलर से अब कुछ ही दूर है। 14 बिलियन डॉलर की बढ़ोतरी के साथ ही ये इस आंकड़े तक पहुंच जाएगा। बता दें कि विदेशी निवेशकों की खरीदारी के चलते शेयर बाजार में तेज देखी गई है। यही वजह है कि विदेशी मुद्रा भंडार में भी इजाफा हुआ है। अगर ये तेजी बनी रहती है तो जल्द ही ये 600 बिलियन डॉलर पर पहुंच जाएगा। बता दें कि अक्टूबर, 2021 में भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 645 बिलियन डॉलर के साथ ही अपने उच्चतम स्तर पर था।

83 रुपए से उपर चल रहा अमेरिकी डॉलर

भारतीय रुपए की तुलना में अमेरिकी डॉलर अब भी काफी मजबूत है। करेंसी मार्केट में एक डॉलर के मुकाबले रुपया 83.28 के लेवल पर बंद हुआ है। लंबे समय से डॉलर 83 रुपए के लेवल से उपर बना हुआ है। एक समय तो यह 83.33 के निचले स्तर पर पहुंच गया था। माना जा रहा है कि रुपए में जारी गिरावट को थामने के लिए रिजर्व बैंक सख्त कदम उठा रहा है।

ये भी देखें : 

Forex Reserves: भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में उछाल, जानें दुनिया के टॉप-5 देशों में कौन-कौन?

PREV

Recommended Stories

IndiGo Owner: 28 की उम्र में सबकुछ खोने वाला लड़का कैसे बना No.1 एयरलाइन का बॉस?
Train Ticket Discount: ट्रेन टिकट पर पाएं जबरदस्त छूट, जानें ऑफर