मुकेश अंबानी की एक और बड़ी डील, अब रिलायंस के स्टोर पर मिलेंगे Sephora के ब्यूटी प्रोडक्ट्स

Published : Nov 03, 2023, 07:43 PM IST
Reliacne Sephora Deal

सार

रिलायंस ग्रुप (Reliance Group) की कंपनी रिलायंस रिटेल ने अरविंद फैशंस (Arvind Fashions) के ब्यूटी बिजनस को टेकओवर कर लिया है। ब्यूटी प्रोडक्ट रिटेलर सेफोरा (Sephora) ने रिलायंस ब्यूटी एंड पर्सनल केयर लिमिटेड के साथ साझेदारी की है। 

Reliance-Sephora Deal: मुकेश अंबानी लगातार अपने बिजनेस को बढ़ा रहे हैं। इसी सिलसिले में रिलायंस ग्रुप (Reliance Group) की कंपनी रिलायंस रिटेल ने अरविंद फैशंस (Arvind Fashions) के ब्यूटी बिजनस को टेकओवर कर लिया है। ब्यूटी प्रोडक्ट रिटेलर सेफोरा (Sephora) ने रिलायंस ब्यूटी एंड पर्सनल केयर लिमिटेड के साथ साझेदारी का ऐलान किया है। बता दें कि ब्यूटी सेगमेंट में वैश्विक स्तर तक अपना दबदबा बढ़ाने की दिशा में ये रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (RRVL) का महत्वपूर्ण कदम है।

13 शहरों में Sephora के 26 स्टोर्स का टेकओवर करेगी रिलायंस

रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (RRVL) और Sephora के बीच हुए इस करार के बाद अब रिलायंस रिटेल को भारत में अपने सभी ऑनलाइन और ऑफलाइन चैनलों पर सेफोरा के प्रोडक्ट बेचने का अधिकार मिल जाएगा। सेफोरा ब्रांड 2012 से भारत में अपने प्रोडक्ट्स बेच रहा है। ब्यूटी सेगमेंट में ये ब्रांड खासा पॉपुलर है। इस करार के बाद रिलायंस ब्यूटी एंड पर्सनल केयर लिमिटेड भारत के 13 शहरों में स्थित Sephora के 26 स्टोर्स का टेकओवर कर लेगी। इस टेकओवर प्रॉसेस में लगने वाले समय के दौरान स्टोर और वेबसाइट सामान्य रूप से काम करते रहेंगे।

सेफोरा ने कहा- हम अपने बिजनेस में चाहते हैं बदलाव

Sephora की एशिया प्रेसिडेंट आलिया गोगी के मुताबिक, हम अपने बिजनेस में बदलाव चाहते हैं और इसके लिए हमने भारत के सबसे बड़े रिटेल ग्रुप रिलायंस के साथ करार किया है। हम इस साझेदारी से काफी उत्साहित हैं और ये हमारे लिए अपनी उपस्थिति बढ़ाने और स्पेशल ब्रांड्स को बाजार में उतारने का सही समय है।

Sephora संग साझेदारी हमें आगे बढ़ने में करेगी मदद

वहीं, रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (RRVL) के डायरेक्टर वी सुब्रमण्यम के मुताबिक, भारत के कॉस्मेटिक्स और ब्यूटी सेगमेंट में नई पीढ़ी के ग्राहकों की संख्या में अच्छा-खासा इजाफा हो रहा है। सेफोरा जैसे ब्रांड के साथ हमारी ये साझेदारी हमें ब्यूटी प्रोड्क्टस और पर्सनल केयर सेगमेंट में काफी आगे ले जाएगी। बता दें कि भारत का ब्यूटी और पर्सनल केयर मार्केट 17 अरब डॉलर का है और ये 11% CAGR की दर से बढ़ रहा है। मतलब इसमें अभी ग्रोथ की बहुत गुंजाइश है।

ये भी देखें : 

Ambani की बेटी ने पहनी जो ड्रेस, उसमें आम आदमी खरीद ले 3 CAR 

PREV

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Read more Articles on

Recommended Stories

10X10 के कमरे से शुरू करें ये 5 बिजनेस, Day-1 से होगी खूब कमाई!
ALERT! सिर्फ एक कॉल और सालों की कमाई साफ, जानें इंश्योरेंस स्कैम से कैसे बचें