
Diwali Gifts: दिवाली पर हर छोटी-बड़ी कंपनी अपने कर्मचारियों को कुछ न कुछ गिफ्ट देती है। हालांकि, कई लोग दिवाली गिफ्ट के नाम पर काम चलाऊ चीजें देकर अपनी खानापूर्ति कर लेते हैं। लेकिन हरियाणा स्थित एक कंपनी ने इस बार दिवाली पर अपने कर्मचारियों को गिफ्ट में कार दी है। तोहफे के रूप में कार पाने वाले कर्मचारियों में कंपनी का ऑफिस तक शामिल है।
कंपनी से दिवाली गिफ्ट पाकर खुशी से झूमे कर्मचारी
बता दें कि हरियाणा के पंचकूला में स्थित फार्मा कंपनी मिस्टकार्ट ने अपने कर्मचारियों को दिल खोलकर तोहफे दिए हैं। कंपनी ने दिवाली से पहले कई कर्मचारियों को गिफ्ट में कार दी है। कंपनी का कहना है कि कर्मचारियों को उनकी मेहनत और भरोसे के बदले हमने कार देकर सम्मानित किया है। कंपनी ने कर्मचारियों को तोहफे में Tata पंच कार दी है। इतना ही नहीं, कंपनी ने ऑफिस ब्वॉय को भी दिवाली गिफ्ट में कार दी है। कंपनी से गिफ्ट के रूप में कार पाकर सभी कर्मचारी बेहद खुश हैं।
हमारा हर कर्मचारी किसी स्टार से कम नहीं
वहीं, मिस्टकार्ट कंपनी के मालिक एमके भाटिया के मुताबिक, उनका हर एक कर्मचारी उनके लिए किसी सितारे से कम नहीं है। इन्हीं कर्मचारियों के दम पर उन्होंने सफलता के शिखर को छुआ है। यही वजह है हमने अपने कर्मचारियों को इस बार कुछ ऐसा गिफ्ट देने का प्लान बनाया, जिससे न सिर्फ वो बल्कि उनका पूरा परिवार खुशी से झूम उठे। जिन कर्मचारियों को गिफ्ट में कार मिली है, वो शुरुआत से ही कंपनी के साथ हैं।
कंपनी के मालिक ने कर्मचारियों को सौंपी कार की चाबियां
मिस्टकार्ट फार्मा कंपनी के मालिक एमके भाटिया ने कर्मचारियों को कारों की चाबियां सौंपी। कंपनी ने फिलहाल 12 कर्मचारियों को तोहफे में कार दी। वहीं बाकी के 38 कर्मचारियों को भी कार देने की प्लानिंग चल रही है। कंपनी ने 12 कर्मचारियों को Tata punch कार गिफ्ट की है।
ये भी देखें :
Fixed Deposit पर सबसे ज्यादा रिटर्न दे रहे ये 10 Bank, जानें सबसे अधिक किसका?
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News