जो कार योग गुरु बाबा रामदेव ने ड्राइव की, क्या आप जानते हैं उसकी कीमत?

हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें योग गुरु बाबा रामदेव कार ड्राइव करते नजर आए। वीडियो में बाबा रामदेव जिस कार को चला रहे हैं, वो कोई छोटी-मोटी गाड़ी नहीं बल्कि लैंड रोवर डिफेंडर 130 है। क्या आप जानते हैं इस गाड़ी की कीमत?

Baba Ramdev Drive Land Rover Defender: हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें योग गुरु बाबा रामदेव कार ड्राइव करते नजर आए। वीडियो में बाबा रामदेव जिस कार को चला रहे हैं, वो कोई छोटी-मोटी गाड़ी नहीं बल्कि 'लैंड रोवर डिफेंडर 130' (Land Rover Defender 130) है। बता दें कि बाबा रामदेव जो गाड़ी चला रहे हैं, उसे कंपनी ने भारत में इसी साल फरवरी, 2023 में लॉन्च किया था। क्या आप इसकी कीमत जानते हैं।

बाबा रामदेव ने चलाई 1.5 करोड़ की CAR

Latest Videos

बता दें कि वीडियो में बाबा रामदेव जिस Land Rover Defender 130 कार को ड्राइव करते नजर आ रहे हैं, उसकी एक्स-शोरूम कीमत 1.3 से 1.5 करोड़ के बीच है। नई दिल्ली में इस गाड़ी की ऑनरोड कीमत 1.62 करोड़ है। Land Rover Defender 3.0 एल 130 एक्स कार में ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ 2998 cc का इंजन है। 2998 cc का इंजन 5500 से 6500rpm पर 394.26 bhp की पावर के साथ ही 2000-5000rpm पर 550nm का टॉर्क जनरेट करता है।

जानें कितना है Land Rover Defender 130 का माइलेज

लैंड रोवर डिफेंडर 3.0 एल 130 14 kmpl का माइलेज देती है। इस वेरिएंट में 11 कलर आते हैं। सेंटोरिनी ब्लैक, फ़ूजी व्हाइट, यूलोंग व्हाइट, सिलिकॉन सिल्वर, कार्पेथियन ग्रे, ईगर ग्रे, गोंडवाना स्टोन, पेंजिया ग्रीन, टैसमैन ब्लू, हकूबा सिल्वर और लैंटो ब्रॉन्ज़ कलर का ऑप्शन है।

Land Rover Defender 130 की खासियत

Land Rover Defender 130 एक 6 सीटर पेट्रोल कार है। इस गाड़ी में मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग व्हीलपावर, एडजस्टेबल एक्सटीरियर रियर व्यू मिरर, टचस्क्रीन, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, इंजन स्टार्ट स्टॉप बटन, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, अलॉय व्हील, फॉग लाइट्स, फ्रंट फॉग लाइट्स जैसे फीचर्स आते हैं। 

बाबा रामदेव की कंपनी में 2 लाख से ज्यादा कर्मचारी 
बाबा रामदेव ने कुछ दिनों पहले महिंद्रा XUV700 भी खरीदी थी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। हालांकि, अभी जिस Land Rover Defender 130 कार का वीडियो वायरल हुआ है, वो उत्तराखंड का है। बता दें कि बाबा रामदेव ने योग और आयुर्वेद को बढ़ावा देने के लिए पतंजलि योगपीठ की स्थापना की। बाद में उन्होंने 2006 में पतंजलि आयुर्वेद की स्थापना की। वर्तमान में पंतजलि आयुर्वेद में 2 लाख से ज्यादा कर्मचारी काम कर रहे हैं। इसकी सबसिडरी कंपनियों में परिधान, रुचि सोया, पतंजलि रिन्यूएबल एनर्जी आदि शामिल हैं। वित्त वर्ष 2021 में कंपनी का कुल रेवेन्यू 30,000 करोड़ रुपए था।

ये भी देखें : 

डिनर डेट पर दिखे अंबानी के बेटी-दामाद, बिन मेकअप लुक में नजर आईं ईशा अंबानी

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna