डिनर डेट पर दिखे अंबानी के बेटी-दामाद, बिन मेकअप लुक में नजर आईं ईशा अंबानी

Published : Jul 26, 2023, 07:48 PM IST
Isha Ambani

सार

भारत के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी और दामाद आनंद पीरामल हाल ही में मुंबई के एक रेस्टोरेंट के बाहर स्पॉट हुए। इस दौरान ईशा अंबानी कैजुअल लुक में नजर आईं।

Isha Ambani Dinner Date: भारत के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी और दामाद आनंद पीरामल हाल ही में मुंबई के एक रेस्टोरेंट के बाहर स्पॉट हुए। इस दौरान ईशा अंबानी कैजुअल लुक में नजर आईं। दरअसल, ईशा अंबानी पति आनंद पीरामल के साथ डिनर डेट पर निकली थीं।

नो मेकअप लुक में दिखीं ईशा अंबानी

रेस्टोरेंट से बाहर निकलते वक्त पैपराजी ने कपल को कैमरे में कैद कर लिया। इस दौरान ईशा अंबानी जहां पीले रंग की शर्ट और ब्लैक लोअर पहने हुए नो-मेकअप लुक में नजर आईं, वहीं आनंद पीरामल ब्लैक पायजामा के साथ ब्लू कलर की टी-शर्ट में दिखे। दोनों के साथ उनके सिक्योरिटी गार्ड्स और कारों का काफिला भी मौजूद था।

पहले भी डिनर डेट पर दिख चुके हैं ईशा-आनंद

बता दें कि ये कोई पहला मौका नहीं है, जब ईशा और आनंद को एक साथ आउटिंग पर देखा गया है। इससे पहले 18 जुलाई को भी दोनों देर रात डिनर डेट पर दिखे थे। इस दौरान ईशा और आनंद बॉम्बे कैंटीन से बाहर निकलते नजर आए थे। इस दौरान ईशा अंबानी जहां ब्लू कलर के प्रिंटेड सूट में दिखी थीं, तो वहीं उनके पति आनंद पीरामल कैजुअल लुक में नजर आए थे।

2018 में हुई ईशा अंबानी की शादी :

ईशा अंबानी और आनंद पीरामल की शादी 12 दिसंबर, 2018 को हुई थी। आनंद पीरामल मशहूर फार्मा ग्रुप के मालिक अजय और स्वाति पीरामल के बेटे हैं। शादी के बाद ससुर अजय पीरामल ने बहू ईशा अंबानी को मुंबई में समंदर किनारे बना आलीशान बंगला गिफ्ट किया था। इस बंगले का नाम गुलीटा है। अजय पीरामल ने यह बंगला 2012 में खरीदा था और उस वक्त इसकी कीमत करीब 452 करोड़ रुपए थी।

दो बच्चों की मां हैं ईशा अंबानी

2018 में शादी के 4 साल बाद ईशा अंबानी जुड़वा बच्चों की मां बनी। ईशा ने 19 नवंबर, 2022 को लॉस एंजिलिस में अपने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया। ईशा के बेटे का नाम कृष्णा और बेटी का आदिया है। ईशा के बच्चे अब डेढ़ साल के हो चुके हैं। कुछ महीने पहले अंबानी के फैन पेज से ईशा के जुड़वा बच्चों कृष्णा और आदिया की फोटो सामने आई थी। इसमें मुकेश अंबानी नातिन आदिया को गोद में लिए नजर आए थे।

ये भी देखें : 

ईशा अंबानी की बेटी Aadiya को मिला यूनीक गिफ्ट, जानें किस चीज को बताती हैं सोने की 108 घंटियां

PREV

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Read more Articles on

Recommended Stories

10X10 के कमरे से शुरू करें ये 5 बिजनेस, Day-1 से होगी खूब कमाई!
ALERT! सिर्फ एक कॉल और सालों की कमाई साफ, जानें इंश्योरेंस स्कैम से कैसे बचें