किस्मत हो तो ऐसी! इन 5 शेयर में पैसा लगा कमाए 234 करोड़, जानें कौन?

शेयर बाजार की जानी-मानी निवेशक डॉली खन्ना ने अपने स्मॉल और मीडियम कंपनियों वाले पोर्टफोलियो से भारी मुनाफा कमाया है। उनके कई शेयरों ने 2024 में डबल डिजिट में रिटर्न दिया है। उन्हें 'लेडी विद मिडास टच' का खिताब भी मिला है।

Ganesh Mishra | Published : Sep 20, 2024 12:44 PM IST

Dolly Khanna Portfolio: माना जाता है कि शेयर मार्केट में ट्रेडिंग से पैसे कमाना सिर्फ पुरुषों का ही काम है और इसे वही बखूबी कर सकते हैं। हालांकि, चेन्नई की रहने वाली डॉली खन्ना ने इस धारणा को सिरे से नकार दिया है। डॉली शेयर बाजार की जानी-मानी निवेशक हैं और वो पति राजीव खन्ना के साथ मिलकर अपने इन्वेस्टमेंट पोर्टफोलियो को मैनेज करती हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, फिलहाल उनके पास करीब 604 करोड़ रुपए कीमत के 20 शेयर मौजूद हैं।

स्मॉल, मिडकैप और ग्रोइंग कंपनियों के शेयर चुनती हैं डॉली

Latest Videos

डॉली खन्ना का नाम देश के एक्सीरियंस इन्वेस्टर्स में गिना जाता है। वो छोटी, मीडियम और ग्रोइंग कंपनियों के शेयर में पैसा लगाती हैं। डॉली खन्ना के पोर्टफोलियो में केमिकल, शुगर, टेक्सटाइल्स और मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों के स्टॉक मौजूद हैं।

लेडी विद मिडास टच कहलाती हैं डॉली खन्ना

दिग्गज निवेशक डॉली खन्ना को शेयर बाजार में 'लेडी विद मिडास टच' भी कहा जाता है। यानी वो जिस शेयर को खरीद लेती हैं, वो सोना बन जाता है। यही वजह है कि रिटेल निवेशक उनके पोर्टफोलियों पर बेहद बारीकी से नजर रखते हैं।

डॉली खन्ना के 9 शेयरों ने दिया डबल डिजिट में रिटर्न

बता दें कि डॉली खन्ना के पोर्टफोलियो में मौजूद 9 शेयर ऐसे हैं, जिन्होंने 2024 में अब तक डबल डिजिट में रिटर्न दिया है। इनमें 5 शेयर तो ऐसे हैं, जिन्होंने 30 प्रतिशत से लेकर 90 प्रतिशत तक का रिटर्न दिया है।

2024 में इन 5 शेयरों ने दिया बंपर मुनाफा

2024 में इन 5 शेयरों ने डॉली खन्ना की किस्मत बदल दी। इनमें पहले नंबर पर है सेल्जर इलेक्ट्रॉनिक्स। इस कंपनी में डॉली की हिस्सेदारी करीब 1.04 प्रतिशत है। मई, 2024 तक उनकी शेयर की कुल वैल्यू 14 करोड़ रुपए थी। 2024 में उन्हें इस शेयर ने करीब 93 प्रतिशत रिटर्न दिया।

जुआरी इंडस्ट्रीज में 1.83 प्रतिशत की हिस्सेदारी

वहीं, जुआरी इंडस्ट्रीज में डॉली खन्ना की कुल हिस्सेदारी 1.83 प्रतिशत है। मई, 2024 तक उनके शेयर्स की कुल कीमत करीब 17 करोड़ रुपए थी। 2024 में उन्हें इस शेयर ने 61 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।

चेन्नई पेट्रोलियम में 157 करोड़ रुपए के शेयर

डॉली खन्ना के पोर्टफोलियो में मौजूद तीसरा स्टॉक है चेन्नई पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन का। इस कंपनी में उनकी कुल हिस्सेदारी 1.09 प्रतिशत है। मई, 2024 तक उनके शेयरों की कुल वैल्यू 157 करोड़ रुपए के आसपास थी।

पोन्डी ऑक्सीडेस एंड केमिकल में 10 करोड़ की हिस्सेदारी

डॉली खन्ना के पोर्टफोलियो में सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले शेयरों में पांचवें नंबर पर पोन्डी ऑक्सीडेस एंड केमिकल कंपनी का शेयर है। इस कंपनी में उनकी टोटल होल्डिंग 1.32% है। वहीं उनके शेयरों की कुल कीमत करीब 10 करोड़ रुपए है। मई, 2024 तक उन्हें इससे 35 प्रतिशत का रिटर्न मिला है।

रेपको होम फाइनेंस ने दिया 31% रिटर्न

डॉली खन्ना के पोर्टफोलियो का 5वां शेयर रेपको होम फाइनेंस है। इस कंपनी में उनकी 1.11 प्रतिशत शेयर होल्डिंग है। वहीं मई, 2024 तक इसकी कुल वैल्यू 36 करोड रुपए के आसपास आंकी गई है।

डॉली खन्ना के पोर्टफोलियो में इन कंपनियों के भी शेयर

बता दें कि डॉली खन्ना के पोर्टफोलियो में इनके अलावा मुथूट कैपिटल, टाटा मेटालिक्स, आरएसडब्ल्यूएम, श्रीकलाहस्ती पाइप्स, Polyplex Corporation, तिरुमला केमिकल्स, रेडिको खेतान जेके पेपर, रेन इंडस्ट्रीज और बटरफ्लाइ गांधीमठी अप्लायंसेज जैसी कंपनियां शामिल हैं।

ये भी देखें: 

3 शेयर, 10 साल का धैर्य और 1695 Cr का मालिक, कैसे फर्श से अर्श पर पहुंचा ये बंदा

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
UP के जैसे दिल्ली में भी... आतिशी ने BJP पर किया सबसे बड़ा वार
अमेरिका में किया वादा निभाने हरियाणा के करनाल पहुंचे राहुल गांधी | Haryana Election
कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma