IdeaForge IPO: पहले ही दिन पूरा भर गया ड्रोन बनाने वाली कंपनी आइडियाफोर्ज का आईपीओ, जानें Details

ड्रोन बनाने वाली कंपनी आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी का आईपीओ सोमवार 26 जून को ओपन हुआ। पहले ही दिन इसे निवेशकों का जबर्दस्त रिस्पांस मिला और यह इश्यू पूरी तरह सब्सक्राइब हो गया। जानें किस कैटेगरी में कितना भरा IdeaForge का इश्यू। 

IdeaForge IPO Subscription update: ड्रोन बनाने वाली कंपनी आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी का आईपीओ सोमवार 26 जून को ओपन हुआ। पहले ही दिन इसे निवेशकों का जबर्दस्त रिस्पांस मिला और यह इश्यू पूरी तरह सब्सक्राइब हो गया। बता दें कि इस इश्यू में 29 जून तक एप्लिकेशन लगाई जा सकती है।

जानें किस कैटेगरी में कितना भरा IPO

Latest Videos

पहले ही दिन IdeaForge का आईपीओ कुछ घंटों में ही फुल सब्सक्राइब हो गया। दोपहर तक यह इश्यू रिटेल कैटेगरी में 4.04 गुना सब्सक्राइब हो चुका था। वहीं, गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) का हिस्सा 97% सब्सक्राइब हुआ। हालांकि, अब तक योग्य संस्थागत निवेशकों (QIB) के हिस्से को ज्यादा रिस्पांस नहीं मिला है। बता दें कि IdeaForge के आईपीओ को सोमवार तक 46,48,870 शेयरों की तुलना में 47,30,110 शेयरों के लिए बोलियां मिल चुकी हैं। रिटेल कैटेगरी को 8,42,865 शेयरों की तुलना में 34,52,130 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं हैं।

IdeaForge Technology का Price Band

आइडियाफोर्ज टेक (IdeaForge Tech IPO) का प्राइस बैंड 638-672 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है। वहीं इसका एक लॉट 22 शेयरों का है। अगर कोई इन्वेस्टर इसके अपर प्राइस बैंड से एक लॉट बोली लगाता है तो उसे 14,784 रुपए का निवेश करने होंगे। इस कंपनी के अधिकतम 13 लॉट के लिए एप्लिकेशन लगाई जा सकती है।

IdeaForge Tech IPO का अलॉटमेंट और लिस्टिंग कब?

IdeaForge Tech IPO के शेयर का अलॉटमेंट 4 जुलाई, 2023 को हो सकता है। वहीं, इसकी लिस्टिंग 7 जुलाई 2023 को हो सकती है। आइडिया फोर्ज टेक्नोलॉजी ड्रोन्स बनाने का काम करती है। कंपनी के पास फिलहाल आर्मी के अलावा DRDO और राज्यों की पुलिस के लिए ड्रोन बनाने के ऑर्डर हैं। IdeaForge ने 2021 में आर्मी के साथ 20 मिलियन डॉलर यानी करीब 164 करोड़ रुपए की डील की थी।

ये भी देखें : 

Cyient DLM के आईपीओ का प्राइस बैंड तय, जानें किस दिन खुलने जा रहा IPO और कब होगी Listing

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
फर्स्ट टाइम तिरुपति बालाजी के दरबार पहुंचे Arvind Kejriwal, बताया क्या मांगी खास मन्नत
अब नहीं चलेगा मनमाना बुलडोजर, SC के ये 9 रूल फॉलो करना जरूरी । Supreme Court on Bulldozer Justice
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस