दशहरा पर कमाई का गोल्डन चांस: ये 5 बिजनेस बना सकते हैं लखपति

Published : Oct 01, 2025, 01:41 PM IST
Dussehra 2025 Business Ideas

सार

Dussehra 2025 Business Ideas: दशहरा और रावण दहन के समय बाजार में हलचल बढ़ जाती है। पटाखे, इको-फ्रेंडली बांस, स्नैक्स और फेस्टिवल गिफ्ट्स जैसे बिजनेस इस मौके पर सबसे ज्यादा प्रॉफिट देने वाले बन जाते हैं। इनका बिजनेस करके मोटी कमाई की जा सकती है। 

Dussehra 2025 Top 5 High Demand Business: दशहरा सिर्फ एक फेस्टिवल नहीं, बल्कि हर किसी के लिए गोल्डन मौका है, खासकर उन लोगों के लिए जो खुद का काम शुरू करना चाहते हैं या कारोबार कर रहे हैं। जैसे ही रावण जलाने की रात नजदीक आती है, बाजार में रौनक और हलचल बढ़ जाती है, कारोबारियों की कमाई आसमान छूने लगती है। इस दौरान पटाखे, बांस-लकड़ी, मिठाइयां, सजावट और कपड़े जैसी चीजों की डिमांड सबसे ज्यादा बढ़ती है। व्यापारी चाहे छोटे हों या बड़े, अगर सही समय पर तैयारी करें तो दशहरा में मुनाफा लाखों रुपए का हो सकता है। इस आर्टिकल में आइए जानते हैं कौन-से बिजनेस सबसे ज्यादा प्रॉफिट देते हैं और कैसे आप इस मौके का आप भी फायदा उठा सकते हैं।

पटाखे और आतिशबाजी का हाई डिमांड मार्केट

दशहरा और दिवाली के समय पटाखों की बिक्री अपने हाई लेवल पर पहुंच जाती है। लोकल शॉप्स, छोटे दुकानदार और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म सभी इस मौके का पूरा फायदा उठाते हैं। रॉकेट, चकरी, फुलझड़ी और बड़े आतिशबाजी सेट्स की डिमांड बढ़ जाती है। छोटे कारोबारी स्पेशल पैक और ऑफर देकर कस्टमर्स को आकर्षित कर सकते हैं। इस बिजनेस में क्वालिटी और सेफ्टी का ध्यान रखना बेहद जरूरी है, क्योंकि सही प्रोडक्ट्स बेचने से ही रिवॉर्डिंग कमाई होती है।

बांस और लकड़ी का बिजनेस

रावण पुतले बनाने और सजावट के लिए बांस और लकड़ी की भारी मांग रहती है। लोकल कारपेंटर और फेस्टिवल सप्लायर्स इस समय सॉलिड प्रॉफिट कमाते हैं। खासकर इको-फ्रेंडली बांस की मांग तेजी से बढ़ रही है, जो लागत कम करने और प्रॉफिट बढ़ाने का अच्छा मौका देती है। छोटे मॉडल पुतले या सजावटी आइटम्स भी बिकते हैं, और शहरों में यह बिजनेस काफी फायदेमंद साबित होता है।

मिठाइयां और स्नैक्स

फेस्टिवल सीजन में मिठाइयों और स्नैक्स की सेल भी जबरदस्त रहती है। लड्डू, बर्फी और स्पेशल पैक सबसे ज्यादा बिकते हैं। लोकल स्वीट शॉप्स और ऑनलाइन डिलीवरी प्लेटफॉर्म दोनों के लिए यह मौका लाखों की कमाई का होता है। इस बिजनेस में कस्टम पैकिंग और लोकल फ्लेवर्स जोड़कर सेल को और बढ़ाया जा सकता है।

डेकोरेशन और लाइटिंग, छोटा निवेश-बड़ा प्रॉफिट

घर, मंदिर और मंडप सजाने के लिए लाइट्स, बैनर और फ्लावर डेकोरेशन की डिमांड दशहरा में बढ़ जाती है। DIY और इको-फ्रेंडली डेकोरेशन आइटम्स में निवेश कम होता है और सेल से प्रॉफिट ज्यादा। छोटे व्यापारी इस मौके पर सोशल मीडिया और लोकल मार्केटिंग का फायदा उठाकर बंपर सेल कर सकते हैं।

कपड़े और फेस्टिवल गिफ्ट्स ट्रेंडिंग सेल

दशहरा और नवरात्रि में लोग नए कपड़े और गिफ्ट्स खरीदते हैं। ट्रेडिशनल और फ्यूजन वियर की डिमांड सबसे ज्यादा रहती है। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म और लोकल स्टोर दोनों इस समय 20-30% सेल बूस्ट पाते हैं। कस्टम पैक और फेस्टिवल डिजाइन जोड़कर सेल को और बढ़ाया जा सकता है।

डिस्क्लेमर: यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। इसमें बताए गए बिजनेस आइडियाज और संभावित मुनाफा अनुमान आधारित हैं और किसी निश्चित कमाई की गारंटी नहीं देते। किसी भी निवेश या बिजनेस से पहले खुद रिसर्च करें और एक्सपर्टस की सलाह जरूर लें।

इसे भी पढ़ें- गुलकंद बनाओ, पैसे कमाओ! सरकारी सपोर्ट से शुरू करें बिजनेस, सिर्फ ₹1.5 लाख में

इसे भी पढ़ें- आराम का बिजनेस: गद्दे-तकिए से कमा सकते हैं लाखों, जानें PMEGP लोन से कैसे स्टार्ट करें यूनिट

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Simone Tata Dies: रतन टाटा की सौतेली मां, लैक्मे फाउंडर सिमोन टाटा का निधन
IndiGo क्राइसिस से फ्लाइट किराया बेकाबू: दिल्ली-मुंबई ₹50,000, कोलकाता-गुवाहाटी 1 लाख पार