अब UPI पेमेंट्स की दुनिया में कदम रखेगा Flipkart, जानें कैसे करें इस्तेमाल

Published : Mar 04, 2024, 12:10 PM IST
Flipkart UPI

सार

भारत की पॉपूलर ई-कॉमर्स वेबसाईट फ्लिपकार्ट ने अपना यूपीआई लॉन्च किया है। ऐसे में अमेजन पे की तरह इसका इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए फ्लिपकार्ट की सर्विस में एक्सिस बैंक की साझेदारी रहेगी।

बिजनेस डेस्क. भारत में डिजिटल पेमेंट का क्रेज बीते कुछ सालों से बढ़ा है। पहले से पेटीएम, फोनपे, गूगल पे और अमेजन पे जैसे प्लेटफॉर्म पहले से यूपीआई पेमेंट्स के लिए जाने जाते हैं। अब इस इंडस्ट्री में अब ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट भी शामिल हो रहा है। फ्लिपकार्ट ने भी यूपीआई सर्विस लॉन्च किया है। अब यूजर्स इसका इस्तेमाल डिजिटल पेमेंट्स के लिए कर सकेंगे।

फ्लिपकार्ट की यूपीआई सर्विस अमेजन की तरह काम करता है। फ्लिपकार्ट भारत में बेहद पसंदीदा शॉपिंग प्लेटफॉर्म में से एक है। ऐसे में अब यूपीआई के जरिए पेमेंट करना आसान होगा। साथ ही इस प्लेटफॉर्म से ऑफर्स भी मिल सकते हैं।

यहां से डाउनलोड कर सकते है ऐप

फ्लिपकार्ट ने यूपीआई सर्विस के लिए एक्सिस बैंक के साथ पार्टनरशिप की है। इसके लिए ऐप को एंड्रॉइड और आईओएस दोनों यूजर्स के लिए लॉन्च किया है।  गूगल के प्ले स्टोर या एप्पल के ऐप स्टोर से इस ऐप को डाउनलोड किया जा सकता है।

फ्लिपकार्ट यूपीआई का ऐसे करें इस्तेमाल

  • सबसे पहले अपने फ्लिपकार्ट ऐप का लेटेस्ट वर्जन इंस्टॉल करें।
  • इसके बाद होम पेज पर स्कैन एंड पे का नया ऑप्शन मिलेगा। इस पर क्लिक करें।
  • यहां पर आपको माई यूपीआई नाम का ऑप्शन मिलेगा। इस पर क्लिक करें।
  • फिर आपको अपने बैंक का नाम चुनना होगा।
  • उसके बाद आपको बैंक डिटेल्स भरें।
  • फिर आपके बैंक रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा। इसे भरते ही आपका अकाउंट वेरीफाई हो जाएगा।

ये सब प्रोसेस हो जाने के बाद फ्लिपकार्ट के जरिए पैसों की ट्रांजेक्शन कर सकेंगे।

इन कामों के लिए इस्तेमाल करें फ्लिपकार्ट यूपीआई

फ्लिपकार्ट यूपीआई के माध्यम से यूजर्स सामान खरीदने के लिए पेमेंट, बिजली बिल, क्रेडिट कार्ड, पोस्टपेड बिल और मोबाइल रिचार्ज के काम निपटा सकेंगे।  

यह भी पढ़ें…

Tax बचाने का सबसे आसान और सॉलिड जुगाड़, जानें किस स्कीम में निवेश पर कितना फायदा?

सुकन्या समृद्धि योजना से लेकर लाडली लक्ष्मी योजना तक...जानें बेटियों के लिए सरकार की बेस्ट योजनाएं

 

PREV

Recommended Stories

8वां वेतन आयोग कब लागू होगा? जानें सरकार की तरफ से लेटेस्ट अपडेट
तत्काल टिकट कंफर्म नहीं हुआ? घबराएं नहीं, ऐसे करें उसी दिन बुकिंग