भारत की पॉपूलर ई-कॉमर्स वेबसाईट फ्लिपकार्ट ने अपना यूपीआई लॉन्च किया है। ऐसे में अमेजन पे की तरह इसका इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए फ्लिपकार्ट की सर्विस में एक्सिस बैंक की साझेदारी रहेगी।
बिजनेस डेस्क. भारत में डिजिटल पेमेंट का क्रेज बीते कुछ सालों से बढ़ा है। पहले से पेटीएम, फोनपे, गूगल पे और अमेजन पे जैसे प्लेटफॉर्म पहले से यूपीआई पेमेंट्स के लिए जाने जाते हैं। अब इस इंडस्ट्री में अब ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट भी शामिल हो रहा है। फ्लिपकार्ट ने भी यूपीआई सर्विस लॉन्च किया है। अब यूजर्स इसका इस्तेमाल डिजिटल पेमेंट्स के लिए कर सकेंगे।
फ्लिपकार्ट की यूपीआई सर्विस अमेजन की तरह काम करता है। फ्लिपकार्ट भारत में बेहद पसंदीदा शॉपिंग प्लेटफॉर्म में से एक है। ऐसे में अब यूपीआई के जरिए पेमेंट करना आसान होगा। साथ ही इस प्लेटफॉर्म से ऑफर्स भी मिल सकते हैं।
यहां से डाउनलोड कर सकते है ऐप
फ्लिपकार्ट ने यूपीआई सर्विस के लिए एक्सिस बैंक के साथ पार्टनरशिप की है। इसके लिए ऐप को एंड्रॉइड और आईओएस दोनों यूजर्स के लिए लॉन्च किया है। गूगल के प्ले स्टोर या एप्पल के ऐप स्टोर से इस ऐप को डाउनलोड किया जा सकता है।
फ्लिपकार्ट यूपीआई का ऐसे करें इस्तेमाल
ये सब प्रोसेस हो जाने के बाद फ्लिपकार्ट के जरिए पैसों की ट्रांजेक्शन कर सकेंगे।
इन कामों के लिए इस्तेमाल करें फ्लिपकार्ट यूपीआई
फ्लिपकार्ट यूपीआई के माध्यम से यूजर्स सामान खरीदने के लिए पेमेंट, बिजली बिल, क्रेडिट कार्ड, पोस्टपेड बिल और मोबाइल रिचार्ज के काम निपटा सकेंगे।
यह भी पढ़ें…
Tax बचाने का सबसे आसान और सॉलिड जुगाड़, जानें किस स्कीम में निवेश पर कितना फायदा?
सुकन्या समृद्धि योजना से लेकर लाडली लक्ष्मी योजना तक...जानें बेटियों के लिए सरकार की बेस्ट योजनाएं