Anant-Radhika Pre Wedding: महाआरती के दौरान एक साथ दिखा पूरा अंबानी कुनबा

Published : Mar 04, 2024, 12:31 AM ISTUpdated : Mar 04, 2024, 09:37 AM IST
Anant ambani pre wedding

सार

अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग के तीसरे दिन हस्ताक्षर इवेंट और महाआरती हुई। इसमें अनंत अंबानी ने राधिका का हाथ थामा। इसके बाद प्रीतम, श्रेया घोषाल, उदित नारायण, शान, अरिजीत सिंह जैसे सिंगर्स ने परफॉर्म किया। 

Anant Ambani-Radhika Merchant Pre Wedding: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन के तीसरे दिन शाम 6 बजे से हस्ताक्षर इवेंट शुरू हुआ। इसमें सभी के लिए हेरिटेज इंडियन ड्रेस कोड रखा गया। हस्ताक्षर इवेंट के बाद महाआरती हुई, जिसमें पूरे अंबानी परिवार की झलक दिखी। हस्ताक्षर इवेंट के दौरान अनंत अंबानी ने जैसे ही राधिका के दोनों हाथ थामे, वहां मौजूद सभी लोगों ने तालियां बजाई।

महाआरती के दौरान पूरा अंबानी परिवार दिखा साथ

महाआरती के दौरान पूरा अंबानी परिवार (Ambani Family) एक साथ नजर आया। वहीं, हस्ताक्षर इवेंट में राधिका मर्चेंट ने अनंत अंबानी के लिए डांस किया। राधिका डांस करते हुए ही अंनत के करीब पहुंचीं, जिसके बाद अनंत ने राधिका के दोनों हाथ थामकर उन्हें अपने पास बुलाया।

 

 

महाआरती के बाद खुले आसमान के नीचे हुआ डिनर

अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग (Anant Ambani-Radhika Merchant Pre Wedding) के तीसरे दिन महाआरती के बाद खुले आसमान के नीचे डिनर पार्टी हुई। डिनर के बाद प्रीतम, श्रेया घोषाल, उदित नारायण, शान, सुखविंदर सिंह, मोहित चौहान, मोनाली ठाकुर, अरिजीत सिंह, लकी अली और नीति मोहन जैसे सिंगर्स ने परफॉर्म किया।

ईशा को गोद में उठाकर नाचे अंबानी के दामाद, जीजू के लिए तालियां बजाते रहे राधिका-अनंत 

वनतारा निवास में हुई डांस नाइट

सिंगर्स की परफॉर्मेंस के बाद जामनगर के वनतारा निवास में डांस नाइट हुई, जिसमें एकॉन, सुखबीर और हार्डी संधू के गानों पर स्टार्स ने परफॉर्म किया। इस हाई-प्रोफाइल प्री-वेडिंग में बॉलीवुड के अलावा बिजनेस, स्पोर्ट्स और अलग-अलग फील्ड की तमाम हस्तियां पहुंची हैं। बता दें कि मेहमानों को अंबानी फैमिली की तरफ से खास गिफ्ट्स दिए गए। गिफ्ट वाले बैग्स वनतारा थीम पर कस्टमाइज कराए गए। मेहमानों को एनिमल्स वाली पेटिंग्स भी दी गईं।

 

ये भी देखें : 

Anant Ambani-Radhika Merchant Pre Wedding: करीना से ठुमके लगवाने इस शख्स ने कही एक बात, फिर नहीं रुकीं बेबो

 

PREV

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Recommended Stories

10X10 के कमरे से शुरू करें ये 5 बिजनेस, Day-1 से होगी खूब कमाई!
ALERT! सिर्फ एक कॉल और सालों की कमाई साफ, जानें इंश्योरेंस स्कैम से कैसे बचें