अब रसोई पकाना हुआ और भी महंगा, खाने के तेल में हुई बढ़ोतरी, जानें कारण

Published : Jun 11, 2024, 02:00 PM IST
Edible oil

सार

अप्रैल में अर्जेंटीना से ब्राजील के रास्ते तेल की 40 हजार टन सोयाबीन तेल की खेप आ रही थी। लेकिन मई में घटकर 30 से 32 हजार टन रह गया। ऐसे में खुदरा बाजार में इसकी कीमतों में 3 से 4 रुपए प्रति लीटर का इजाफा हुआ है।

बिजनेस डेस्क. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 जून को तीसरा कार्यकाल शुरू किया है। उनके कार्यकाल के पहले ही दिन दाल और खाने का तेल महंगा हो गया है। पिछले महीने के मुताबिक, उनकी कीमतों में 15% की बढ़ोतरी हुई है। इसके पीछे का कारण अर्जेंटीना और ब्राजील से सोयाबीन तेल की सप्लाई में कमी और घरेलू सरसों तेल के दामों बढ़ोतरी बताया जा रहा है। आपको बता दें कि सरकार हर साल 30 लाख टन सोयाबीन तेल और 25 से 30 लाख टन सूरजमुखी का आयात करता है।

जानें कैसे महंगे हुए खाने के तेल के दाम

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अडानी विल्मर, इमामी एग्रोटेक और सनविन ग्रुप जैसी कंपनियों ने कहा कि अर्जेंटीना और ब्राजील से सोयाबीन तेल की सप्लाई में कमी के कारण इसके दामों में बढ़ोतरी हुई है। इसके अलावा नाफेड और हरियाणा राज्य सहकारी सप्लाई और मार्केटिंग फेडरेशन लिमिटेड ने सरसों की खरीदी ज्यादा मात्रा में की है। ऐसे में सरसों की कीमतों में बढ़ोतरी की है। इस समय सरसों पर MSP 5,650 रुपए मिल रहा है। ऐसे में इसकी कीमतों में 15% की बढ़ोतरी हुई है।

सूरजमुखी के तेल भी महंगा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिलहाल रूस और यूक्रेन से सूरजमुखी तेल की सप्लाई में कमी आई है। साथ ही वहां पर अभी फसल की ऑफ सीजन है। दरअसल, वहां बढ़ते तापमान से फसल पर असर हुआ है। ऐसे में बाजार में धारणा प्रभावित हुई है। सूरजमुखी तेल के रेट में 6.5% का इजाफा हुआ है।

खुदरा बाजार में बढ़ी कीमतें

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अप्रैल में अर्जेंटीना से ब्राजील के रास्ते तेल की 40 हजार टन सोयाबीन तेल की खेप आ रही थी। लेकिन मई में घटकर 30 से 32 हजार टन रह गया। ऐसे में खुदरा बाजार में इसकी कीमतों में 3 से 4 रुपए प्रति लीटर का इजाफा हुआ है।

यह भी पढ़ें…

ITR फाइलिंग 2024: करदाता ले सकते हैं 40,000 रुपए तक की आयकर कटौती का लाभ, करना होगा ये काम

PREV

Recommended Stories

PAN-Aadhaar Linked: 31 दिसंबर तक पैन-आधार लिंक नहीं हुआ? होंगी ये 4 तरह की दिक्कतें
रियल लाइफ सांता: CEO ने अपने 540 कर्मचारियों को एक झटके में बना दिया करोड़पति