पहली फुर्सत में बेच दें ये स्टॉक! करंट लेवल से करा सकता है 25% का नुकसान

Published : Jul 02, 2025, 08:13 PM IST
Stock market crash today

सार

पिछले कुछ महीनों से शानदार रिटर्न दे रहे भारत डायनामिक्स के शेयर पर एक ब्रोकरेज हाउस ने बेचने की सलाह दी है। बता दें कि पिछले 6 महीने में इस शेयर ने निवेशकों को 74% से ज्यादा रिटर्न दिया है। 

Bharat Dynamics Share Price: एयरोस्पेस एंड डिफेंस सेक्टर की सरकारी कंपनी भारत डायनेमिक्स लिमिटेड (BDL) के शेयर में बुधवार 2 जुलाई को हल्की गिरावट देखने को मिली। स्टॉक 0.26% टूटकर 1975.20 रुपए पर क्लोज हुआ। इस शेयर को लेकर ब्रोकरेज हाउस ने निवेशकों को चेताया है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि स्टॉक मौजूदा लेवल से करीब 25% तक नीचे आ सकता है।

किसने दी Bharat Dynamics को बेचने की सलाह?

ब्रोकरेज हाउस Elara Securities ने बुधवार 2 जुलाई को भारत डायनेमिक्स के शेयर की रेटिंग को 'Accumulate' से घटाकर 'Sell' कर दिया है। यानी फर्म इस शेयर को बेचने की सलाह दे रही है। इसके अलावा फर्म ने इसके टारगेट प्राइस को 1360 से बढ़ाकर 1480 रुपए किया है, लेकिन ये अब भी 1 जुलाई को बंद भाव से 25% कम है।

क्यों घटाई भारत डायनेमिक्स की रेटिंग?

एलारा सिक्योरिटीज के मुताबिक, वित्त वर्ष 2026-27 के बीच भारत डायनेमिक्स का मार्जिन 16 से 18 प्रतिशत की रेंज में रहने की उम्मीद है, जो इससे पहले की तुलना में 400 से 600 बेसिस पॉइंट कम है। मतलब मार्जिन में कमी और शेयर की हाई वैल्यूएशन के चलते ब्रोकरेज ने इसकी रेटिंग घटाई है।

Bharat Dynamics पर बाकी ब्रोकरेज फर्म की सलाह

भारत डायनेमिक्स शेयर पर कवरेज करने वाले 10 एनालिस्ट्स में से 5 ने इसके लिए 'Buy' रेटिंग दी है। वहीं, 4 ने 'Hold' और 1 ने 'Sell' करने की सलाह दी है। शेयर का 52 वीक लो लेवल 890 रुपए है, जबकि एक साल का उच्चतम स्तर 2096.60 रुपए है। 2 जुलाई 2025 को कंपनी का कुल मार्केट कैप 72,403 करोड़ रुपए है। वहीं, इसके शेयर की फेस वैल्यू 5 रुपए है।

6 महीने में शेयर में आई 74% से ज्यादा तेजी

पिछले 6 महीने में भारत डायनेमिक्स का शेयर करीब 74% का रिटर्न दे चुका है। 1 जनवरी 2025 को स्टॉक 1112 रुपए पर था, जो 2 जुलाई तक 1975 रुपए पहुंच चुका है। यानी पिछले 6 महीने में शेयर 863 रुपए बढ़ चुका है।

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ सूचना के लिए है। शेयर बाजार में निवेश तमाम जोखिमों के अधीन है। किसी भी स्टॉक में निवेश से पहले किसी अच्छे एक्सपर्ट की राय जरूर लें)

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

8वां वेतन आयोग कब लागू होगा? जानें सरकार की तरफ से लेटेस्ट अपडेट
तत्काल टिकट कंफर्म नहीं हुआ? घबराएं नहीं, ऐसे करें उसी दिन बुकिंग