शेयर है या FD, जब चाहे करा लो कैश! पैसा लगाने वाले 5 साल में करोड़पति

सार

Elecon Engineering के शेयर ने 5 साल में दिया 4800% का रिटर्न! ₹2 लाख के निवेश को बनाया ₹1 करोड़। जानिए, इस मल्टीबैगर स्टॉक की कामयाबी की कहानी। 

Elecon Engineering Stock Return: शेयर मार्केट में कई दिग्गज स्टॉक हैं, जिन्होंने निवेशकों के वारे-न्यारे किए हैं। इन्हीं में से एक है Elecon Engineering कंपनी का शेयर। इस स्टॉक ने पिछले 5 साल में निवेशकों को 4800 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। इस शेयर में दिग्गज निवेशक विजय केडिया का भी इन्वेस्टमेंट है। उनके पास कंपनी के 24.50 लाख शेयर हैं, जो करीब 1.09% हिस्सेदारी के बराबर हैं।

9 रुपए वाला शेयर पहुंचा 463 के पार

5 साल पहले यानी 27 मार्च, 2020 को Elecon Engineering के शेयर की कीमत महज 9.40 रुपए के आसपास थी। वहीं, गुरुवार 27 मार्च 2025 को इसका स्टॉक करीब 1 प्रतिशत तेजी के साथ 463 रुपए के पार पहुंच गया। यानी पिछले पांच साल के दौरान शेयर में 4800 फीसदी की तेजी आ चुकी है।

Latest Videos

2 लाख के निवेश ने बनाया करोड़पति

किसी निवेशक ने अगर 5 साल पहले Elecon Engineering के स्टॉक में 2 लाख रुपए लगाए होंगे और उसे अब तक होल्ड किया होगा। तो आज की तारीख में उसकी इन्वेस्टमेंट वैल्यू बढ़कर 98.57 लाख रुपए यानी करीब 1 करोड़ हो चुकी है। पिछले 2 साल में ही स्टॉक ने निवेशकों को करीब 150% का रिटर्न दिया है।

अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में बढ़ा प्रॉफिट

वित्त वर्ष 2024-25 के तीसरी (अक्टूबर-दिसंबर) तिमाही के दौरान Elecon Engineering का नेट प्रॉफिट 92 करोड़ रुपए रहा। वहीं स्टैंडअलोन आधार पर कंपनी का रेवेन्यू 446.32 करोड़ रुपए दर्ज किया गया। बता दें कि 27 मार्च, 2025 को कंपनी का कुल मार्केट कैप 10,396 करोड़ रुपए था।

क्या करती है Elecon Engineering

Elecon Engineering पावर ट्रांसमिशन सॉल्यूशंस, इंडस्ट्रियल गियरबॉक्स और मटेरियल हैंडलिंग इक्विपमेंट्स बनाती है। कंपनी भारत और विदेशों में स्टील, उर्वरक, सीमेंट, कोयला, लिग्नाइट और लौह अयस्क खदानों, चीनी, बिजली स्टेशनों और बंदरगाह मशीनीकरण जैसे विभिन्न क्षेत्रों की जरूरतों को पूरा करती है। इसकी शुरुआत 73 साल पहले 1951 में स्वर्गीय ईश्वरभाई बी. पटेल ने गोरेगांव, मुंबई में की थी। जून 1962 में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज लिमिटेड और नवंबर 2006 में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टेड कंपनी बनी। फिलहाल इसका बिजनेस भारत के बाहर अमेरिका, ब्रिटेन, यूरोप, अफ्रीका और मिडिल-ईस्ट के कई देशों तक फैला हुआ है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Pahalgam Terror Attack: पीड़िता ने बयां किया अपना दर्द, सुनकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे
Pahalgam Terror Attack: Pakistan ने बॉर्डर पर की फायरिंग, आर्मी चीफ Gen Upendra Dwivedi का J&K दौरा