
Eleganz Interiors SME IPO: एलिगेंज इंटीरियर्स का आईपीओ 7 फरवरी को ओपन होगा। निवेशक इसमें 11 फरवरी तक बिडिंग कर सकेंगे। SME कैटेगरी के इस आईपीओ का साइज 78 करोड़ रुपए है। खुलने से पहले ही इसके शेयर ने ग्रे मार्केट में धमाल मचाना शुरू कर दिया है। माना जा रहा है कि लिस्टिंग पर ये निवेशकों को मालामाल कर सकता है।
कंपनी ने Eleganz Interiors का प्राइस बैंड 123 से 130 रुपए के बीच है। वहीं, 4 फरवरी को दोपह 12 बजे तक इसका शेयर ग्रे मार्केट में 34.62% प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। मतलब हर एक शेयर 45 रुपए का प्रॉफिट दिखा रहा है।
वर्तमान जीएमपी को देखें तो इसका शेयर अपने अपर प्राइस बैंड यानी 130 से 45 रुपए प्लस यानी 175 रुपए के आसपास लिस्ट हो सकता है। शेयरों की लिस्टिंग NSE SME पर वेलेंटाइन डे के दिन यानी 14 फरवरी को होगी।
Income Tax Slabs 2025-26: 10 लाख तक की इनकम पर कितना बचेगा टैक्स, ऐसे समझें
Eleganz Interiors आईपीओ के तहत कंपनी कुल 78.07 करोड़ मूल्य के 60,05,000 शेयर जारी करेगी। इस इश्यू में सभी फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। कोई भी शेयर प्रमोटर्स OFS के तहत नहीं बेचेंगे। ये पूरी तरह बुक बिल्ट इश्यू है।
11 फरवरी को इश्यू की क्लोजिंग के बाद अगले दिन यानी 12 फरवरी को अलॉटमेंट प्रॉसेस शुरू होगी। सफल निवेशकों के डीमैट खातों में 13 फरवरी तक शेयर क्रेडिट कर दिए जाएंगे। वहीं, जिन निवेशकों को अलॉटमेंट नहीं मिलेगा, उनके बैंक अकाउंट में इसी दिन रिफंड आ जाएगा।
ये भी देखें :
₹100 लगाओ, 2 करोड़ से ज्यादा पाओ! कमाल का है ये Tata Fund
बजट पर किया कंगाल! अब करेगा मालामाल..क्यों उड़ने को तैयार है रेल Stock