सार
एक लॉर्ज एंड मिड कैप फंड ने कमाल कर दिया है। इसमें रोजाना 100 रुपए की SIP से 2.67 करोड़ का फंड तैयार हो गया है। निवेश करने वालों को फंड ने मालामाल बना दिया है।
बिजनेस डेस्क : रोजाना 100 रुपए बचाकर बड़ी ही आसानी से करोड़पति (Crorepati) बन सकते हैं। एक म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) ने कुछ ही सालों में ऐसा कर दिखाया है। ये टाटा म्यूचुअल फंड (Tata Mutual Fund) की सबसे पुरानी इक्विटी स्कीम टाटा लार्ज और मिड कैप फंड (Tata Large and Mid Cap Fund) है, जो पिछले 31 सालों से ज्यादा समय से है। इसमें एक लाख रुपए लगाने वालों का निवेश बढ़कर 47 लाख रुपए हो गए हैं। हर महीने 3,000 रुपए निवेश करने वालों का फंड 2.5 करोड़ से ज्यादा हो गया है। आइए जानते हैं इस स्कीम के बारें में...
रोजाना 100 रुपए बन गए 2 करोड़ से ज्यादा
टाटा लार्ज और मिडकैप फंड में अगर किसी ने शुरुआत से ही हर दिन 100 रुपए यानी महीने के 3,000 रुपए की SIP की होती तो उसकी रकम आज बढ़कर 2,67,12,105 रुपए हो गई होती। इस 31 साल SIP करने वालों को 16.49% का एनुअल रिटर्न मिला है।
SIP का रिटर्न कितना है
मंथली SIP- 3,000 रुपए
एसआईपी का रिटर्न- 16.49%
31 सालों में कुल निवेश- 11.16 लाख रुपए
31 साल में SIP की वैल्यू- 2,67,12,105
छोड़िए महंगे शेयरों का चक्कर, ₹100 वाला ये शेयर ही बना देगा मालामाल!
Tata Large and Mid Cap Fund Lump Sum
1 साल में रिटर्न- 24.50%
3 साल में रिटर्न- 15.48%
सालाना रिटर्न- 18.84%
7 साल में रिटर्न- 14.90% सालाना
लार्ज एंड मिड कैप म्यूचुअल फंड क्या है
ऐसे इक्विटी फंड जो देश की टॉप 200 कंपनियों में निवेश करते हैं, लार्ज एंड मिड कैप म्यूचुअल फंड कहलाते हैं। इसमें लार्ज और मिड कैपिटलाइजेशन वाली कंपनियां होती हैं। इस कैटेगरी के फंड में इन्वेस्टमेंट करने से प्योर लार्ज कैप फंड की तुलना में अधिक रिटर्न मिलता है।
लंबे समय में SIP से निवेश के फायदे
इक्विटी फंड में लंबे समय यानी लॉन्ग टर्म में निवेश ज्यादा फायदेमंद साबित होता है। इसकी वजह इक्विटी फंड में लंबे समय तक एसआईपी करने से शेयर बाजार में होने वाले उतार-चढ़ाव का रिस्क कम हो जाता है। शेयर मार्केट के निचले स्तर और ऊंचे स्तर का एक औसत रिटर्न बनता है। साथ ही कम्पाउंडिंग का बेनिफिट्स भी मिलता है।
नोट- किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
इसे भी पढ़ें
फर्श से अर्श तक पहुंचाने वाला छोटकू शेयर! 5 साल पहले सिर्फ 65 पैसे का
Crorepati Stock : ₹100 से सस्ते शेयर ने बनाया करोड़पति, सिर्फ 10 साल में