एलन मस्क फिर बने नंबर-1, 209.7 बिलियन डॉलर हुई दौलत, जानें टॉप-10 में कौन

Published : May 30, 2024, 09:32 AM ISTUpdated : May 30, 2024, 09:35 AM IST
Elon Musk

सार

 फोर्ब्स ने रियल टाइम अमीरों की लिस्ट जारी की हैं। इस लिस्ट के मुताबिक एक बार फिर एलन मस्क पहले पायदान पर पहुंच गए है। उन्होंने फ्रांस के बर्नार्ड अरनॉल्ट को पछाड़ा है। बर्नार्ड चार महीनों से टॉप पर बने हुए थे। टॉप-10 में एक भी भारतीय शामिल नहीं है।

बिजनेस डेस्क. दुनिया के जाने माने बिजनेसमैन एलन मस्क फिर विश्व के रईसों की सूची में पहले स्थान पर काबिज हो गए है। उन्होंने फ्रांस के अरबपति और लुई वितॉ मोएट हेनेसी के CEO बर्नाड अरनॉल्ट और अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस को पीछे छोड़कर पहले नंबर पहुंच गए हैं। अब एलन मस्क नेटवर्थ उनके AI स्टार्टअप से बढ़ी हैं। इसकी स्थापना 9 मार्च 2023 को की गई थी।

जानें टॉप-3 अमीरों की नेटवर्थ

फोर्ब्स की रियल टाइम बिलिनियर्स के मुताबिक, एलन मस्क की नेटवर्थ 209.7 बिलियन डॉलर (17.48 लाख करोड़ रुपए) है।

वहीं, इससे पहले चार महीने से सबसे अमीर रहें बर्नार्ड अरनॉल्ट की नेटवर्थ अब 200.7 बिलियन डॉलर (लगभग 16.61 लाख करोड़ रुपए) के साथ तीसरे नंबर पर पहुंचे। अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस की नेटवर्थ 16.73 लाख करोड़ रुपए हो गई है। इसी के साथ वह दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स बन गए।

टॉप-10 में कोई भारतीय नहीं

विश्व की टॉप-10 अमीरों की लिस्ट में एक भी भारतीय शामिल नहीं हैं। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी 113.5 बिलियन डॉलर या लगभग 9.46 लाख करोड़ रुपए की नेटवर्थ के साथ 11वें नंबर हैं। इनके अलावा गौतम अडानी की नेटवर्थ 86.3 बिलियन डॉलर यानी 7.19 लाख करोड़ रुपए है। ऐसे में वह दुनिया के 18वें सबसे अमीर शख्स हैं।

देखें दुनिया के टॉप-10 अमीरों लिस्ट

  1. एलन मस्क (17.48 लाख करोड़ रुपए)
  2. जेफ बेजोस (16.73 लाख करोड़ रुपए)
  3. बर्नार्ड अरनॉल्ट (16.61 लाख करोड़ रुपए)
  4. मार्क जुकरबर्ग (13.95 लाख करोड़ रुपए)
  5. लैरी एलिसन (12.77 लाख करोड़ रुपए)
  6. लैरी पेज (12.17 लाख करोड़ रुपए)
  7. सर्गी ब्रिन (11.66 लाख करोड़ रुपए)
  8. वॉरेन बफेट (11.14 लाख करोड़ रुपए)
  9. बिल गेट्स (10.84 लाख करोड़ रुपए)
  10. स्टीव बाल्मर (10.57 लाख करोड़ रुपए)

यह भी पढ़ें…

जिस हेलीकॉप्टर से उड़कर चुनाव प्रचार करने आते हैं नेताजी, होश उड़ा देगा उसका हर घंटे का चार्ज

PREV

Recommended Stories

8वां वेतन आयोग कब लागू होगा? जानें सरकार की तरफ से लेटेस्ट अपडेट
तत्काल टिकट कंफर्म नहीं हुआ? घबराएं नहीं, ऐसे करें उसी दिन बुकिंग