Elon Musk: भारत के टॉप-40 अमीरों की संपत्ति से भी ज्यादा एलन मस्क की दौलत, जानें कितनी

Published : Dec 21, 2025, 08:28 PM IST
Elon Musk net worth

सार

एलन मस्क की नेटवर्थ 750 अरब डॉलर से ज्यादा हो गई है, जो पाकिस्तान, श्रीलंका और नेपाल की कुल GDP से भी अधिक है। फोर्ब्स के अनुसार मस्क दुनिया के नंबर-1 अमीर हैं और उनकी दौलत टॉप-3 अमीरों व भारत के टॉप-40 अरबपतियों की कुल संपत्ति से भी ज्यादा है।

Elon Musk Net Worth: स्पेसX और टेस्ला जैसी कंपनियों के मालिक एलन मस्क दुनिया के सबसे अमीर इंसान तो हैं ही, लेकिन अब उनके नाम एक नई उपलब्धि भी जुड़ गई है। दरअसल, एलन मस्क की कुल संपत्ति पाकिस्तान, श्रीलंका और नेपाल जैसे देशों की कुल जीडीपी से भी ज्यादा हो गई है। पिछले चार दिनों में मस्क की नेटवर्थ में 150 अरब डॉलर (₹13.46 लाख करोड़) का इजाफा हुआ है और ये 750 अरब डॉलर (₹67.18 लाख करोड़) से ज्यादा हो चुकी है। वहीं, भारत के पड़ोसी तीनों देशों की कुल जीडीपी 555 अरब डॉलर (₹49.95 लाख करोड़) है।

मस्क की दौलत दुनिया के टॉप-3 अमीरों से भी ज्यादा

फोर्ब्स के रियलटाइम बिलियनेयर्स इंडेक्स में फिलहाल मस्क की कुल नेटवर्थ $748.9 अरब दिखा रहा है। वहीं, दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स गूगल के लैरी पेज हैं, जिनकी कुल नेटवर्थ उनसे एक तिहाई यानी $252.6 अरब डॉलर है। तीसरे नंबर पर ओरेकल के लैरी एलिसन हैं, जिनकी कुल नेटवर्थ $242.7 अरब डॉलर है। वहीं, चौथे नंबर पर अमेजॉन के जेफ बेजोस हैं, जिनकी दौलत $239.4 अरब डॉलर है। खास बात ये है कि मस्क के बाद दुनिया के बाकी टॉप-3 अमीरों की कुल दौलत भी उनसे कम है।

भारत के टॉप-40 अमीरों की दौलत के बराबर अकेले मस्क

मस्क की दौलत का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि उनकी कुल नेटवर्थ भारत के टॉप-40 अमीरों की कुल संपत्ति के बराबर है। इसमें मुकेश अंबानी के $113.1 अरब डॉलर, गौतम अडानी के $66.3 अरब डॉलर, सावित्री जिंदल एंड फैमिली के $36.3 अरब डॉलर और शिव नाडार के $36 अरब डॉलर जोड़कर भी मस्क की संपत्ति का एक तिहाई नहीं पहुंचता।

दुनिया के टॉप-10 अमीर

क्रमांकनामनेटवर्थकंपनी
1-एलन मस्क$748.9 अरब डॉलरटेस्ला, स्पेसएक्स
2- लैरी पेज$252.6 अरब डॉलरगूगल 
3-लैरी एलिसन$242.7 अरब डॉलरओरेकल
4-जेफ बेजोस$239.4 अरब डॉलरअमेजॉन
5-सर्गेइ ब्रिन$233.1 अरब डॉलरगूगल
6- मार्क जुकरबर्ग$225.8 अरब डॉलरफेसबुक/मेटा
7- बर्नार्ड अर्नाल्ट एंड फैमिली$190.3 अरब डॉलरLVMH
8- जैनसेन हुआंग$157.2 अरब डॉलरसेमीकंडक्टर्स
9-स्टीव बाल्मर$147.8 अरब डॉलरमाइक्रोसॉफ्ट
10-वॉरेन बफे$147.1 अरब डॉलरबर्कशायर हैथवे

सोर्स : Forbes Realtime Billionaires Index

 

PREV

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Read more Articles on

Recommended Stories

10X10 के कमरे से शुरू करें ये 5 बिजनेस, Day-1 से होगी खूब कमाई!
ALERT! सिर्फ एक कॉल और सालों की कमाई साफ, जानें इंश्योरेंस स्कैम से कैसे बचें