Emergency Alert: कहीं आपके मोबाइल फोन पर भी तो नहीं आया ये मैसेज, आखिर क्या है इसका मकसद?

17 अगस्त की दोपहर करीब 1.30 बजे के आसपास ज्यादातर एंड्रॉयड मोबाइल यूजर्स के फोन पर एक इमरजेंसी अलर्ट के नाम से मैसेज आया है। इस मैसेज को अचानक देखकर कुछ लोग घबरा भी गए कि आखिर क्या हो गया। 

Emergency Alert: गुरुवार 17 अगस्त की दोपहर करीब 1.30 बजे के आसपास ज्यादातर एंड्रॉयड मोबाइल यूजर्स के फोन पर एक इमरजेंसी अलर्ट के नाम से मैसेज आया है। इस मैसेज को अचानक देखकर कुछ लोग घबरा भी गए कि आखिर क्या हो गया। अगर आपके मोबाइल में भी इस तरह का मैसेज आया है, तो घबराने की जरूरत नहीं है। दरअसल, दूरसंचार विभाग के ब्रॉडकास्टिंग सिस्टम ने मोबाइल में टेस्ट मैसेज भेजकर इमरजेंसी अलर्ट सिस्टम का निरीक्षण किया है।

आखिर क्या है इस मैसेज का मकसद?

Latest Videos

अगर आपके मोबाइल में भी इमरजेंसी अलर्ट (Emergency Alert) से जुड़ा मैसेज आया है, तो घबराने की जरूरत नहीं है। न ही इसको लेकर कोई एक्शन लेने की जरूरत है। ऐसे मैसेज नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी की ओर से पूरे भारत में इमरजेंसी अलर्ट सिस्टम को भेजा गया है। बता दें कि इस मैसेज का उद्देश्य पब्लिक सिक्योरिटी को बढ़ाना और इमरजेंसी की स्थिति में समय रहते लोगों को अलर्ट करना है।

वक्त-वक्त पर आते रहेंगे ऐसे मैसेजेस

दूरसंचार विभाग के सेल ब्रॉडकास्टिंग सिस्टम के मुताबिक, मोबाइल ऑपरेटरों और सेल ब्रॉडकास्ट सिस्टम की इमरजेंसी अलर्ट ब्रॉडकास्ट की कैपेबिलिटी और उनके असर को मापने के लिए समय-समय पर इस तरह के इमरजेंसी अलर्ट वाले मैसेजेस भेजे जाते रहेंगे। बता दें कि सरकार भूकंप, बाढ़, सुनामी और दूसरी कई प्राकृतिक आपदाओं की तैयारी के लिए नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी के साथ मिलकर काम कर रही है।

आखिर क्या है Emergency Alert

इमरजेंसी अलर्ट में पॉपअप के रूप में एक नोटिफिकेशन मोबाइल पर आता है। यह नोटिफिकेशन करीब 30 सेकेंड तक डिस्पले पर दिखता है। नोटिफिकेशन स्क्रीन पर मैसेज आते ही फोन वाइब्रेट होने लगता है। साथ ही नाटिफिकेशन टोन भी बजती है। ऐसा तब तक होता है, जब तक इस नोटिफिकेशन का रिप्लाई नहीं दिया जाता। इसके रिप्लाई करने के लिए यूजर्स को मैसेज पढ़कर उसी में नीचे दिए OK के बटन को प्रेस करना होता है।

ये भी देखें : 

New Passport Rules: पासपोर्ट के लिए अब DigiLocker का इस्तेमाल जरूरी, जानें कैसे बनाएं डिजिटल लॉकर

Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल