New Passport Rules: पासपोर्ट के लिए अब DigiLocker का इस्तेमाल जरूरी, जानें कैसे बनाएं डिजिटल लॉकर

अगर आप भी अपना पासपोर्ट बनवाना चाहते हैं, तो जान लें कि सरकार ने अब इसके लिए डिजी लॉकर (DigiLocker) के इस्तेमाल को अनिवार्य कर दिया है। आखिर क्या है DigiLocker और इसे कैसे बनाएं, आइए जानते हैं। 

New Passport Rules: अगर आप भी अपना पासपोर्ट बनवाना चाहते हैं, तो जान लें कि सरकार ने अब इसके लिए डिजी लॉकर (DigiLocker) के इस्तेमाल को जरूरी कर दिया है। यानी अब नए पासपोर्ट के लिए अप्लाई करने वालों को जरूरी डॉक्यूमेंट DigiLocker का इस्तेमाल करके अपलोड करने होंगे। आखिर क्या है डिजीलॉकर (DigiLocker) और हम कैसे कर सकते हैं इसका इस्तेमाल, आइए जानते हैं।

पासपोर्ट बनवाने में कम समय लगेगा

Latest Videos

बता दें कि विदेशी मामलों के मंत्रालय ने कहा है कि अगर पासपोर्ट बनवाने के लिए कोई आवेदक DigiLocker के जरिए अपने डॉक्यूमेंट अपलोड करता है तो उसे एप्लिकेशन प्रोसेस के दौरान दस्तावेजों की हार्ड कॉपली लोने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इससे पासपोर्ट बनवाने की प्रॉसेस आसान होने के साथ ही समय की भी बचत होगी।

क्या है DigiLocker?

डिजी लॉकर (Digital Locker) एक तरह का वर्चुअल लॉकर है, जिसमें सभी तरह के जरूरी डॉक्यूमेंट्स जैसे ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी, आधार कार्ड, पैन कार्ड, मार्कशीट आदि को सुरक्षित रखा जा सकता है। इसके अलावा इसमें कई तरह के सरकारी प्रमाण-पत्र (Government Certificate) भी डिजिटली स्टोर किए जा सकते हैं।

DigiLocker ऐप कैसे डाउनलोड करें ?

डिजीलॉकर (DigiLocker) का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से DigiLocker ऐप डाउनलोड करना होगा। इसमें अकाउंट बनाने के लिए आपके पास आधार कार्ड होना जरूरी है। डिजी लॉकर का उद्देश्य कागज के इस्तेमाल को कम करके ई-डाक्यूमेंट्स को बढ़ाना है। डिजी लॉकर में रखे दस्तावेजों को आप डैशबोर्ड पर लॉग इन करके आसानी से कभी भी अपलोड कर सकते हैं।

Digital Locker कैसे बनाएं?

स्टेप 1- सबसे पहले आप digilocker.gov.in वेबसाइट पर जाएं।

स्टेप 2 - यहां दाईं ओर (राइट हैंड साइड) में Sign up का ऑप्शन दिखेगा। इस पर क्लिक करें।

स्टेप 3 - इसके बाद मांगी गई जरूरी जानकारी जैसे नाम, जन्मतिथि, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर सबमिट कर अपना password डालना होगा।

स्टेप 4 - इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा।

स्टेप 5 - आपको OTP के अलावा फिंगरप्रिंट का भी ऑप्शन मिलेगा। दोनों में से किसी एक को चुन सकते हैं।

स्टेप 6- इसके बाद आप यूजर नेम और पासवर्ड सबमिट कर अपना अकाउंट लॉगइन कर सकते हैं।

ये भी देखें : 

Apple की चेतावनी, इस एक गलती से बम की तरह फटेगा iPhone

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

फर्स्ट टाइम तिरुपति बालाजी के दरबार पहुंचे Arvind Kejriwal, बताया क्या मांगी खास मन्नत
उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
Dehradun Car Accident CCTV Video: हादसे से पहले कैमरे में कैद हुई इनोवा | ONGC Chowk