
PF Withdrawal New Rules: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने कर्मचारियों की ज़रूरतों को ध्यान में रखते हुए नए ईपीएफ विड्रॉल नियम 2025 (EPF Withdrawal Rules 2025) जारी किए हैं। अब मेंबर अपने EPF खाते से पढ़ाई, शादी, मेडिकल, घर बनाने या किसी खास परिस्थिति में पैसे निकाल सकते हैं। इन नए नियमों से लाखों कर्मचारियों को राहत मिलेगी, लेकिन कुछ बदलाव ऐसे भी हैं जिन पर एक्सपर्ट्स ने चिंता जताई है। आइए डिटेल्स में जानते हैं...
EPF का मकसद सिर्फ रिटायरमेंट सेविंग नहीं है, बल्कि आपकी जरूरत के समय मदद करना भी है। अगर आप घर खरीदना या बनवाना चाहते हैं, तो अब अपने EPF खाते से राशि निकाल सकते हैं। ये सुविधा हाउसिंग नीड्स के तहत दी गई है और यह तब लागू होती है जब सदस्य ने कम से कम 5 साल की सेवा पूरी की हो।
सबसे बड़ा बदलाव शिक्षा से जुड़ा है। EPFO ने अब यह तय किया है कि आप अपने बच्चों या खुद की पढ़ाई के लिए 10 बार तक पैसा निकाल सकते हैं। पहले यह सुविधा सीमित थी, लेकिन अब हर एजुकेशन लेवल जैसे कॉलेज, पोस्ट-ग्रेजुएशन या प्रोफेशनल कोर्स पर आप आंशिक निकासी कर सकते हैं।
EPF ने शादी के लिए भी राहत दी है। अब आप अपने या अपने बच्चों की शादी के लिए 5 बार तक पैसा निकाल सकते हैं। पहले ये सिर्फ 3 बार तक सीमित था। इस बदलाव से कर्मचारियों को बड़ी सुविधा मिलेगी, खासकर उन लोगों को जिन पर परिवारिक जिम्मेदारियां ज्यादा हैं।
मेडिकल इमरजेंसी कभी भी आ सकती है, और ऐसे समय में पैसों की जरूरत सबसे ज्यादा होती है। नए नियमों के मुताबिक, अब सदस्य मेडिकल जरूरतों के लिए 3 बार और स्पेशल सर्कम्स्टेंसेज (जैसे अचानक बेरोजगारी, प्राकृतिक आपदा) के लिए 2 बार एक वित्तीय वर्ष में पैसा निकाल सकते हैं। यह बदलाव कर्मचारियों की वास्तविक जरूरतों को समझकर किया गया है।
EPFO की सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज (CBT) ने PF खाते से 100% तक विड्रॉल की सुविधा दे दी है लेकिन इसके साथ एक शर्त है कि कम से कम 25% रकम खाते में रखनी होगी, यानी आप सिर्फ 75% राशि ही निकाल पाएंगे। एक्सपर्ट्स का कहना है कि यह बदलाव कर्मचारियों के लिए शॉर्ट-टर्म राहत तो देगा, लेकिन EPF के असली मकसद के खिलाफ है। EPF का मकसद है रिटायरमेंट के बाद वित्तीय सुरक्षा, न कि करियर के बीच में फंड खत्म करना।
EPF आपकी उम्रभर की कमाई का सुरक्षा कवच है। यह रिटायरमेंट के बाद आपके लिए नियमित इनकम का सोर्स बनता है, जब आपकी नौकरी और सैलरी दोनों खत्म हो जाती हैं। अगर आप बार-बार पैसा निकालते रहेंगे, तो आगे चलकर आपके पास न तो ब्याज से कमाई होगी, न ही रिटायरमेंट फंड बचा रह पाएगा।
इसे भी पढ़ें- PF अकाउंट में पैसा डालना बंद कर दें, तो क्या होगा? 5 पॉइंट्स में जानिए
इसे भी पढ़ें- नौकरी बदल रहे हैं? जानिए PF ट्रांसफर क्यों है जरूरी और कैसे करें
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News