EPFO मेंबर्स की संख्या 14 लाख पार, जानिए कितने नए सदस्य जुड़े, क्या हैं संकेत

ईपीएफओ के पेरोल डेटा के अनुसार, इस साल मार्च में जुड़े सभी 7.47 लाख नए सदस्यों में महिलाओं की संख्या करीब दो लाख है। यह भी बताया गया है कि ये पेरोल डेटा अस्थायी है, क्योंकि डेटा जमा करने की प्रॉसेस लगातार चलती ही रहती है।

Satyam Bhardwaj | Published : May 21, 2024 4:52 AM IST

बिजनेस डेस्क : कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के सदस्यों की संख्या 14 लाख के पार हो गई है। ईपीएफओ ने सोमवार, 20 मई को एक डेटा जारी करते हुए बताया कि इस साल मार्च में 14.41 लाख नए मेंबर्स जोड़े गए हैं। श्रम मंत्रालय की तरफ से बताया गया कि पेरोल डेटा से पता चलता है कि करीब 11.80 लाख मेंबर्स ईपीएफओ से बाहर गए और उसके बाद नए सदस्य जुड़ गए हैं। बताया गया है कि इन मेंबर्स ने अपनी जॉब बदली है और फिर ईपीएफओ में आने वाली संस्थाओं में दोबारा से शामिल हो गए हैं। उन्होंने फाइनल सैटलमेंट के लिए आवेदन करने की बजाय अपने फंड को ट्रांसफर करने का ऑप्शन सेलेक्ट किया है।

EPFO मेंबर्स की संख्या 14 लाख पार

Latest Videos

श्रम मंत्रालय ने बताया कि ईपीएफओ के सोमवार को अस्थायी पेरोल डेटा जारी किया, जिससे पता चलता है कि ईपीएफओ ने मार्च, 2024 में कुल 14.41 लाख मेंबर्स हो गए हैं। इससे पता चलता है कि मार्च, 2024 में करीब 7.47 लाख नए सदस्य जुड़े हैं। इन सभी की उम्र 18-25 साल की है, जो 56.83 प्रतिशत हैं।

ईपीएफओ के नए सदस्यों में महिलाओं की संख्या

ईपीएफओ के पेरोल डेटा के अनुसार, इस साल मार्च में जुड़े सभी 7.47 लाख नए सदस्यों में महिलाओं की संख्या करीब दो लाख है। यह भी बताया गया है कि ये पेरोल डेटा अस्थायी है, क्योंकि डेटा जमा करने की प्रॉसेस लगातार चलती ही रहती है।

ईपीएफओ में नए मेंबर्स जुड़े का क्या मतलब

EPFO में जुड़ने वाले नए सदस्यों में ज्यादातर युवा हैं या उनकी पहली नौकरी लगी है। इन आंकड़ों से पता चलता है कि देश में नौकरियां लगातार बढ़ रही हैं। मैन्युफैक्चरिंग, मार्केटिंग सर्विसेज, कंप्यूटर ऑपरेटर, रेस्टोरेंट, अकाउंटेंट, फिश एवं नॉन वेज फूड के साथ बीड़ी बनाने जैसे कामों में रोजगार बढ़ रहा है। ईपीएफओ ने बताया कि ये नौकरियां करीब-करीब सभी राज्यों में बढ़ी हैं।

इसे भी पढ़ें

EPF के नए डेथ क्लेम का सर्कुलर जारी, आधार से जुड़े नियमों हुए बदलाव, जानें

 

निवेशकों को बोनस शेयर देने जा रही ये ऑयल कंपनी, रिकॉर्ड डेट भी हुई फिक्स

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

डांस के दौरान गिरते-गिरते बचीं विद्या बालन #Shorts
LAC पर टकराव खत्म! भारत-चीन ने अब तक क्या-क्या हटाया?
सरकारी नौकरी: बढ़ गई कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए पदों की संख्या, 10वीं पास भी फटाफट कर सकते हैं आवेदन
श्री नाथ जी के दर्शन के लिए पहुंची कंगना रनौत हो गई मगन, लगाए जयकारे #Shorts
'अब हमारे ही रास्ते पर आ गई है BJP' मुस्कुराकर ये क्या कह गए अखिलेश यादव #Shorts