
UAN Activation Deadline: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यचानी EPFO ने लाखों कर्मचारियों को राहत देते हुए यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) एक्टिवेशन की डेडलाइन बढ़ाकर 30 जून 2025 कर दी है। पहले ये तारीख 31 मई थी। ईपीएफओ के इस फैसले से लाखों कर्मचारियों को फायदा होगा। खासकर, असंगठित और कॉन्ट्रैक्ट वर्कर्स को ELI स्कीम्स (Employee Life Insurance) के तहत इंश्योरेंस बेनिफिट पाने का मौका मिलेगा।
EPFO की Employees Deposit Linked Insurance (EDLI) स्कीम्स के फायदों को क्लेम करने के लिए सबसे जरूरी शर्त ये है कि संबंधित कर्मचारी का UAN एक्टिव होने के साथ ही आधार से लिंक रहे। इसके एक्टिव रहने से कर्मचारी की पहचान सही तरीके से और जल्दी होती है। साथ ही सभी जरूरी रिकॉर्ड भी अपडेट रहते हैं। ऐसे में इंश्योरेंस स्कीम का फायदा उठाने के लिए यूएएन का एक्टिव होना बेहद जरूरी है। इससे EPS और पीएफ विदड्रॉल के अलावा दूसरे तरह के कई क्लेम्स में भी आसानी होती है।
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन द्वारा दी जाने वाली सभी सुविधाओं का फायदा उठाने के लिए UAN का एक्टिवेट होना बेहद जरूरी है। अगर एम्प्लॉयर ने आपको इंश्योरेंस स्कीम में जोड़ा है और यूएएन एक्टिवेशन नहीं कराया है तो आप इसे घर बैठे ऑनलाइन एक्टिवेट कर सकते हैं। इसके लिए आपको EPFO के मेंबर पोर्टल पर जाकर सिर्फ कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करना है।
स्टेप नंबर 1- सबसे पहले EPFO के मेंबर पोर्टल https://Unifiedportal-mem.epfindia.gov.in पर जाना होगा।
स्टेप नंबर 2- इसके बाद आपको Activate UAN लिंक पर क्लिक करना होगा।
स्टेप नंबर 3- इसके बाद अपना UAN, नाम, डेट ऑफ बर्थ, आधार नंबर और मोबाइल नंबर सबमिट करें।
स्टेप नंबर 4- इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर OTP आएगा, उससे वेरिफाई करें।
स्टेन नंबर 5 - अब अपना Login क्रेडेंशियल सेट करें। UAN एक्टिवेशन पूरा होते ही कोई भी कर्मचारी PF बैलेंस से लेकर क्लेम स्टेटस और केवाईसी अपडेट जैसे सारे काम ऑनलाइन कर सकते हैं।
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News