Infosys के एवरेज एम्प्लाई से 750 गुना ज्यादा CEO सलिल पारेख का वेतन, इन 2 को पछाड़ा

Published : Jun 02, 2025, 08:55 PM IST
Salil Parekh

सार

Infosys के CEO सलिल पारेख की सैलरी में 22% की बढ़ोतरी हुई है, जो अब 80.6 करोड़ रुपए हो गई है। यह कंपनी के औसत कर्मचारी के वेतन से 752 गुना ज़्यादा है।

Infosys CEO Salil Parekh Salary: मल्टीनेशनल कंपनियों के सीईओ की सैलरी वहां काम करने वाले औसत कर्मचारी के वेतन से कितना ज्यादा है, इसका सबसे सटीक उदाहरण है इन्फोसिस। भारत की दूसरी सबसे बड़ी IT कंपनी के CEO सलिल पारेख का वेतन फाइनेंशियल ईयर 2025 में 22% इजाफे के साथ 80.6 करोड़ रुपए हो गया है।

Infosys के CEO का वेतन औसत कर्मचारी से 752 गुना ज्यादा

इन्फोसिस के सीईओ सलिल पारेख का वेतन वहां काम करने वाले एवरेज कर्मचारी की सैलरी से करीब 752 गुना अधिक है। कंपनी में काम करने वाले कर्मचारियों की एवरेज एनुअल सैलरी 10.72 लाख रुपए है। वहीं, सलिल पारेख का सालाना वेतन 80.6 करोड़ रुपए है।

कैसे बढ़ी सलिल पारेख की सैलरी

सलिल पारेख को कंपनी की ओर से मिलने वाले शेयर बोनस (Restricted Stocks Units) का फायदा मिला। ये एक ऐसा शेयर बोनस होता है, जो कंपनियां परफॉर्मेंस के आधार पर देती हैं। वित्त तर्ष 2024-2025 में सलिल पारेख ने स्टॉक आप्शंस के जरिये 49.5 करोड़ रुपए की कमाई की। पिछले साल उन्होंने इससे 39 करोड़ कमाए थे। इसके अलावा सलिल पारेख को 50 लाख रुपए रिटायरमेंट से जुड़ी सुविधाओं के लिए भी मिले हैं। उनका वेरिएबल पे यानी परफॉर्मेंस बोनस 23 करोड़ तक रहा। ये भी पिछले साल के 19.8 करोड़ से कहीं ज्यादा रहा।

TCS और Wipro के CEO को पछाड़ा

इन्फोसिस के सीईओ सलिल पारेख ने वेतन के मामले में टीसीएस और विप्रो के सीईओ को भी पीछे छोड़ दिया है। वित्त वर्ष 2024-25 में TCS के सीईओ के कृतिवासन की सैलरी 4.6% की बढ़त के साथ 26.5 करोड़ रुपए रही। वहीं, Wipro के सीईओ श्रीनिवास पलिया को पिछले साल से 10% ज्यादा यानी 53.6 करोड़ रुपए वेतन मिला।

Infosys में काम कर रहे 3.2 लाख कर्मचारी

इन्फोसिस में फिलहाल 3.2 लाख कर्मचारी काम कर रहे हैं। कंपनी ने इस साल 15000 फ्रेशर्स को नौकरी दी है। कंपनी के सीईओ सलिल पारेख का कहना है कि AI क्लाउड, डेटा और डिजिटल सेक्टर में हमारी गहरी पैठ के चलते हम दुनियाभर की तमाम बड़ी कंपनियों के लिए एक विश्वसनीय टेक्नोलॉजी पार्टनर बने हुए हैं।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

8वां वेतन आयोग कब लागू होगा? जानें सरकार की तरफ से लेटेस्ट अपडेट
तत्काल टिकट कंफर्म नहीं हुआ? घबराएं नहीं, ऐसे करें उसी दिन बुकिंग