
बिजनेस डेस्क. नौकरीपेशा लोग आमतौर पर एम्पलाइज प्रोविडेंट (EPF) में हर महीने एक रकम जमा करते हैं। इसमें सैलरी का हिस्सा सीधे EPF खाते में जमा होती है। EPF खाताधारक को अंकों को एक नंबर अलॉट होता है, जिसे यूनिवर्सल अकाउंट नंबर यानी UAN कहा जाता है। ये नंबर कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) अलॉट करता है। इसके बाद भारत सरकार का श्रम एवं रोजगार मंत्रालय UAN को सर्टिफाइड करता है।
जानें UAN क्यों जरूरी
अब EPF के सारे काम ऑनलाइन होते है। ऐसे में EPF से जुड़े सभी जानकारियां और सर्विसेज अब ऑनलाइन मिलते हैं। इन ऑनलाइन सेवाओं तब ही मिल सकता है, जब खाताधारक का UAN एक्टिव हो। इसके जरिए कर्मचारी अपने EPF से जुड़े सारे कामों को कम समय से कम समय में आसानी से घर बैठे पूरा कर सकते है।
UAN का इस्तेमाल कहा होता है
UAN का इस्तेमाल कर्मचारी अकाउंट से पैसे विड्रॉल करने से लेकर एक अकाउंट से दूसरे खाते में रकम को ट्रांसफर करने के लिए किया जाता है। इसके अलावा EPF अकाउंट का स्टेटमेंट चेक करने के लिए भी UAN का इस्तेमाल किया जाता है। साथ ही EPF में जमा रकम के आधार पर लोन लेने के काम आता है।
जानें कैसे पता करें UAN नंबर
अगर UAN नंबर के बारे में पता नहीं है या यह डिएक्टिवेट है, तो खाता धारकों को समस्या का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में आईए जानते कि इसे पता करने के साथ एक्टिवेट कैसे एक्टिवेट कर सकते है।
आप सीधे एम्प्लॉयर से संपर्क कर UAN नंबर प्राप्त कर सकते है। साथ ही आपकी सैलरी स्लीप में भी इसका विवरण होता है।
UAN पोर्टल पर जाकर भी इसे आप प्राप्त कर सकते है। इसके लिए आपको ये स्टेप्स फॉलो कर सकते है।
ऐसे एक्टिवेट करें UAN नंबर
यह भी पढ़ें…
NVIDIA ने एप्पल को पछाड़ा, बनीं दूसरी मूल्यवान कंपनी, देखें टॉप 5 की लिस्ट
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News