कौन-सा प्राइवेट बैंक FD पर दे रहा 9% ब्याज, सिर्फ इतने दिनों के लिए करना होगा इन्वेस्टमेंट

प्राइवेट सेक्टर के स्मॉल फाइनेंस बैंक Equitas ने भी एफडी की ब्याज दरों में इजाफा किया है। यह बैंक सीनियर सिटीजंस के अलावा अपने रेगुलर ग्राहकों को भी फिक्स्ड डिपॉजिट पर अच्छा ब्याज ऑफर कर रहा है। 

Equitas Small Finance Bank FD: पिछले वित्त वर्ष में रिजर्व बैंक ने महंगाई को काबू में करने के लिए 6 बार रेपो रेट बढ़ाया। इससे एक तरफ जहां लोन की किस्ते महंगी हुई, वहीं दूसरी ओर सरकारी और प्राइवेट बैंकों ने अपने ग्राहकों को राहत देते हुए FD (Fixed Deoposits) पर ब्याज बढ़ाया है। इसी क्रम में प्राइवेट सेक्टर के स्मॉल फाइनेंस बैंक Equitas ने भी एफडी की ब्याज दरों में इजाफा किया है।

सीनियर सिटीजंस को FD पर 9% ब्याज :

Latest Videos

स्मॉल फाइनेंस बैंक Equitas ने सीनियर सिटीजंस के लिए 888 दिनों की एफडी पर 9% तक का ब्याज ऑफर किया है। बता दें कि FD की नई ब्याज दरें 11 अप्रैल से लागू हो गई हैं। बता दें कि गिनती के ही कुछ बैंक हैं, जो 9 प्रतिशत तक ब्याज दे रहे हैं।

रेगुलर ग्राहकों को भी मिल रहा तगड़ा ब्याज :

Equitas Small Finance Bank जहां 888 दिनों की अवधि के लिए सीनियर सिटीजंस को 9 प्रतिशत का ब्याज ऑफर कर रहा है, वहीं रेगुलर ग्राहकों को भी इसी अवधि पर 8.5 फीसदी ब्याज दे रहा है।

अलग-अलग अवधि की FD पर ये हैं ब्याज दरें :

इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक 7 दिन से 29 दिन की अवधि वाली एफडी पर 3.5 फीसदी, 30 दिन से 45 दिन की एफडी पर 4 फीसदी, 46 से 90 दिनों की एफडी पर 4.5 फीसदी और 91 दिनों से 180 दिनों की अवधि वाली FD पर 5.25% की दर से ब्याज दिया जा रहा है। इसी तरह, 181 दिन से 364 दिन की अवधि वाले फिक्स्ड डिपॉजिट पर 6.25 फीसदी का ब्याज मिल रहा है।

ऐसे खोल सकते हैं FD :

18 महीने और एक दिन से लेकर 2 साल अवधि की एफडी पर 7.75%, दो साल एक दिन से लेकर 3 साल के बीच मैच्योर होने वाली एफडी पर 8% का ब्याज दिया जा रहा है। इसी तरह 3 साल एक दिन से लेकर 4 साल तक की एफडी पर 7.5 प्रतिशत ब्याज मिल रहा है। 4 साल एक दिन से लेकर 10 साल की मैच्योरिटी वाली एफडी पर 7.25 फीसदी ब्याज दिया जा रहा है। अगर कोई कस्टमर एफडी खुलवाना चाहता है तो वो इंटरनेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग की मदद से भी एफडी खोल सकता है। इसके अलावा बैंक की ब्रांच में जाकर भी एफडी खुलवा सकते हैं।

ये भी देखें : 

कितनी अमीर है दुबई की शहजादी शेखा महरा, आखिर क्या करते हैं शौहर

इस सरकारी बैंक ने FD पर बढ़ाई ब्याज दरें, सीनियर सिटिजन ही नहीं रेगुलर ग्राहकों को भी फायदा

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh