सार

पब्लिक सेक्टर के केनरा बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर मिलने वाली ब्याज दरों में इजाफा किया है। केनरा बैंक में FD कराने पर अब सीनियर सिटीजंस के साथ ही रेगुलर ग्राहकों को भी अच्छा ब्याज ऑफर किया जा रहा है। 

Canara Bank FD Rates: केनरा बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर मिलने वाली ब्याज दरों में इजाफा किया है। केनरा बैंक में FD कराने पर अब सीनियर सिटिजंस को जहां 4% से लेकर 7.75% तक का ब्याज मिलेगा। वहीं, रेगुलर ग्राहकों को भी 4% से लेकर 7.25% तक का ब्याज ऑफर किया जा रहा है।

444 दिन की FD पर 7.25% ब्याज :

केनरा बैंक की नई ब्याज दरों के मुताबिक, अब केनरा बैंक में 1 साल के लिए FD कराने पर रेगुलर ग्राहकों को सालाना 7% की दर से ब्याज मिलेगा। वहीं 2 साल की FD पर बैंक 6.85% ब्याज ऑफर कर रहा है। 444 दिनों की FD पर बैंक 7.25% ब्याज दे रहा है।

आम ग्राहकों के लिए ये है ब्याज दरें :

इसी तरह, आम नागरिकों को 7 से 45 दिन की अवधि में 4 प्रतिशत, 46 से 90 दिन में 5.25 प्रतिशत, 91 से 179 दिन की अवधि वाली एफडी के लिए 5.50 प्रतिशत, 180 से 269 दिन में 6.25 प्रतिशत और 270 दिन से लेकर 1 साल से कम अवधि वाली एफडी पर 6.50 प्रतिशत की दर से ब्याज मिलेगा। रेगुलर ग्राहकों को 1 साल से ज्यादा और 2 साल से कम की अवधि में 6.90 प्रतिशत की दर से ब्याज मिलेगा।

सीनियर सिटिजन को ज्यादा फायदा :

वहीं सीनियर सिटीजन को 7 से 45 दिन की अवधि में 4 प्रतिशत, 46 से 90 दिन में 5.25 प्रतिशत, 91 से 179 दिन की अवधि वाली एफडी के लिए 5.50 प्रतिशत, 180 से 269 दिन में 6.75 प्रतिशत और 270 दिन से लेकर 1 साल से कम अवधि वाली एफडी पर 7 प्रतिशत की दर से ब्याज ऑफर किया जा रहा है। वहीं वरिष्ठ नागरिकों को 1 साल से ज्यादा और 2 साल से कम की अवधि में 7.40 प्रतिशत की दर से ब्याज मिलेगा।

FD से मिलने वाले ब्याज पर भी देना होता है टैक्स

बता दें कि FD पर मिलने वाले ब्याज पर भी टैक्स देना पड़ता है। एक वित्त वर्ष के दौरान आपके द्वारा कमाई जाने वाली इनकम में FD से मिलने वाला ब्याज भी जोड़ा जाता है। हालांकि, FD पर मिलने वाले ब्याज की आय को (Income from other sources) माना जाता है, इसलिए इसे TDS के तहत चार्ज किया जाता है। ऐसे में एफडी मैच्योर होने पर बैंक उस ब्याज को खाते में जमा करने से पहले ही TDS काट लेता है। अगर एफडी के ब्याज से आपकी सालाना आय 40,000 रुपए से कम है, तो TDS नहीं कटता। लेकिन इससे एक रुपए भी उपर जाने पर 10% TDS काटा जाता है। हालांकि, सीनियर सिटीजन को एफडी से एक साल में 50 हजार तक की इनकम पर टैक्स नहीं देना पड़ता।

ये भी देखें : 

PHOTOS: अंबानी-अडाणी ही नहीं अमीरों की लिस्ट में शामिल हुई ये भारतीय महिला, जानें कितनी दौलत की मालकिन