
ESAB India Dividend: वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही के नतीजों के बाद कई कंपनियां अपने शेयरधारकों के लिए डिविडेंड जारी कर रही हैं। इन्हीं में से एक नाम है ESAB India का। इस कंपनी ने शेयरहोल्डर्स को मोटा डिविडेंड देने का फैसला किया है, जिसके लिए रिकॉर्ड डेट भी तय कर दी है। इसका मतलब है कि कंपनी डिविडेंड का फायदा उन शेयरहोल्डर्स को ही देगी, जिनका नाम इस तारीख तक शेयरधारकों के रजिस्टर में दर्ज होगा।
ESAB India कंपनी के बोर्ड ने अंतरिम डिविडेंड की डेट 5 दिसंबर 2024 तय की है। कंपनी निवेशकों को हर एक शेयर पर 25 रुपए का लाभांश देगी। यानी अगर किसी के पास इसके 1000 शेयर हैं, तो बतौर डिविडेंड उसे 25000 रुपए का मुनाफा होगा।
ESAB India ने डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 20 नवंबर तय की है। यानी जिन निवेशकों के पास इस तारीख तक शेयर होंगे, उन्हें ही इस लाभांश का फायदा मिलेगा। कंपनी के शेयर 19 नवंबर को डिविडेंड के लिए एक्स-ट्रेड होंगे। बता दें कि डिविडेंड एक तरह से कंपनी द्वारा कमाए गए प्रॉफिट का वो हिस्सा होता है, जिसे वो अपने शेयरधारकों में बांटती है। कंपनियां समय-समय पर डिविडेंड जारी करती हैं, ताकि उनके शेयरहोल्डर्स का भरोसा बना रहे।
ESAB India ने पहले भी अपने निवेशकों को डिविडेंड बांटा है। पिछले एक साल में इस कंपनी ने शेयरधारकों को 86 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से डिविडेंड दिया है। इसी साल कंपनी ने दो बार 30 रुपए और 24 रुपए का लाभांश बांटा है। इसके पहले 2023 में कंपनी ने निवेशकों को 32, 20 और 28 रुपए का डिविडेंड दिया है।
ESAB India के शेयरों की बात करें तो बीते गुरुवार को ये स्टॉक 2.57% तेजी के साथ 6,128.95 रुपए पर बंद हुआ था। शेयर का 52 वीक हाइएस्ट लेवल 6,999 रुपए जबकि 52 वीक लोएस्ट लेवल 4620 रुपए है। शेयर का ऑलटाइम लो लेवल महज 28.65 रुपए है। फिलहाल कंपनी का मार्केट कैप 9,434 करोड़ रुपए है। वहीं, इसके शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपए है।
ये भी देखें :
2 रुपए वाले शेयर ने कर दिए वारे-न्यारे, 5 साल में 1 लाख के बना दिए 6 Crore
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News