न्यूयॉर्क में प्रवासियों को हर महीने मिलेगा 1000 डॉलर क्रेडिट कार्ड, जानें क्या है प्लान

Published : Feb 03, 2024, 03:54 PM IST
new york

सार

 न्यूयॉर्क शहर के मेयर ने प्रशासनिक स्कीम के तहत न्यूयॉर्क शहर में रहने वाले प्रवासियों या यहां घूमने आने वाले प्रवासियो के लिए क्रेडिट कार्ड स्कीम शुरू की है। इससे सरकार को भी लाभ होगा और प्रवासियों को भी सुविधा होगी।

न्यूयॉर्क। न्यूयॉर्क शहर में रहने वाले प्रवासियों के लिए खुशखबरी है। शहर की ओर से एक प्रशासनिक स्कीम के तहत यहां रहने वाले प्रवासियों को प्रतिमाह 1000ल डॉलर क्रेडिट कार्ड दिया जाएगा। पायलट प्रोजेक्ट के रूप में इस योजना का शुरू किया जा रहा है इसके तहत मैनहट्टन के रूजवेल्ट होटल में रहने वाले प्रवासियों को हर महीने जोड़ने के लिए यह कदम उठाया जा रहा है।

प्रशासन का दावा है कि इस नई स्कीम से शहर को हर महीने 6 लाख डॉलर या सालाना 7.2 मिलियन डॉलर की बचत होने के उम्मीद जताई जा रही है। इस कार्ड का प्रयोग बोडेगास, किराना स्टोर. सुपरमार्केट और अन्य सुविधा स्टोर पर किया जा सकेगा। 

पढ़ें यूपीआई हुआ ग्लोबल: फ्रांस में UPI को किया गया लांच, भारतीय टूरिस्टों को अब पेमेंट में होगी आसानी

कुछ शर्तों के साथ साइन करना होगा एफिडेविट
प्रवासियों को न्यूयॉर्क शहर की ओर से इस 1000 डॉलर क्रेडिट कार्ड का लाभ लेने के लिए कुछ शर्तों के साथ एक एफिडेविट भी देना होगा। हलफनामे पर परिवार के चार सदस्यों की जरूरतों को पूरा करने के लिए भोजन और बच्चे की जरूरतों से संबंधित काम के लिए कार्ड का प्रयोग करने की बात लिखी होगी।

500 परिवारों से शुरू होगा पायलट प्रोजेक्ट
न्यूयॉर्क शहर की ओर से यह पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू किया गया है। मेनहट्टन के रूजवेल्ट होटल में प्रासियों को ठहरने की सुविधा देने का शहर का यह निर्णय भोजन उपलब्ध कराने के बोझ को कम करने के लिए लिया गया है। शुरुआती रूप में 500 परिवारों को इस क्रेडिट कार्ड स्कीम से जोड़ा जाएगा। यदि यह सफल रहा और शहर को इससे लाभ हुआ तो इसे और बड़े पैमाने पर शुरू किया जाएगा। 

PREV

Recommended Stories

डॉलर के मुकाबले रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर पर, NRI के लिए पैसे भेजने का बेस्ट टाइम?
8वां वेतन आयोग कब लागू होगा? जानें सरकार की तरफ से लेटेस्ट अपडेट