फेस्टिवल सेल में स्मार्टफोन की धूम, जानें Amazon और Flipkart की कमाई

ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon और Flipkart पर स्मार्टफोन की बिक्री के आंकड़े जारी।

rohan salodkar | Published : Oct 11, 2024 5:04 AM IST

देश में ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म की फेस्टिवल सेल धूम मचा रही है. Amazon और Flipkart ने बड़े-बड़े ऑफर्स के साथ ग्राहकों को लुभाने की कोशिश की. शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, स्मार्टफोन की बिक्री में पिछले साल के मुकाबले 8% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. हालांकि, बिकने वाले फोनों की संख्या में इस बार कमी आई है.

Flipkart और Amazon जैसे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर स्मार्टफोन की बिक्री में 8% की वृद्धि हुई है. फेस्टिवल सीजन के पहले चरण में कुल मिलाकर 27,000 करोड़ रुपये के फोन बिके. इसकी वजह है फोन की औसत बिक्री कीमत में बढ़ोतरी. प्रीमियम फोन की तरफ लोगों का रुझान बढ़ा है, जिससे कुल बिक्री में इजाफा हुआ. हालांकि, बिकने वाले फोनों की संख्या 1.3 करोड़ रही, जो पिछले साल के मुकाबले 3% कम है.

Latest Videos

भारत में स्मार्टफोन की बिक्री के लिए फेस्टिवल सीजन काफी अहम होता है. स्मार्टफोन कंपनियों की सालाना बिक्री का 20-25% हिस्सा फेस्टिवल सीजन से आता है. इस दौरान बिकने वाले फोनों में से 70% ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के जरिए बिकते हैं. iPhone 13, Samsung S23 Ultra, Samsung Galaxy S24, Samsung Galaxy S24 Ultra, OnePlus 12, OnePlus 12R जैसे फोनों की बिक्री ने Amazon को मजबूती दी. काउंटरपॉइंट रिसर्च का अनुमान है कि दिवाली तक भारत में ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के जरिए साढ़े तीन करोड़ से ज्यादा स्मार्टफोन बिक जाएंगे.

Share this article
click me!

Latest Videos

Ratan Tata Passes Away: कौन होगा रतन टाटा का उत्तराधिकारी?
Ratan Tata की Rare तस्वीरें: बचपन में क्यूट, जवानी में जबरदस्त हैंडसम
पंचतत्व में विलीन हुए Ratan Tata, राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार
टूट कर बिखर जाएगा इंडिया गठबंधन? कांग्रेस की 'अनदेखी' पर सहयोगियों का जुबानी हमला
रतन टाटा का अंतिम संस्कारः क्या है पारसी परंपरा 'दख्मा'?