Forbes की अंडर 30 लिस्ट में भारत के कई युवा उद्यमी, द डिस्पोजल कंपनी की फाउंडर भाग्यश्री जैन भी

फोर्ब्स ने हाल ही में अपनी अंडर 30 एशिया लिस्ट जारी की है, जिसमें कई भारतीय युवा उद्यमियों के नाम शामिल हैं। लिस्ट में एशिया के 300 ऐसे युवा एंटरप्रेन्योर, लीडर और इनोवेटर्स को शामिल किया गया है, जिनकी उम्र 30 साल से कम है।

forbes 30 Under 30 Asia List: फोर्ब्स ने हाल ही में अपनी अंडर 30 एशिया लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में एशिया के 300 ऐसे युवा एंटरप्रेन्योर, लीडर और इनोवेटर्स को शामिल किया गया है, जिनकी उम्र 30 साल से कम है। इस लिस्ट में तीन भारतीय भी शामिल हैं। मैग्जीन का कहना है कि लिस्ट में उन लोगों को शामिल किया गया है, जो अपने इनोवेशन के जरिए इंडस्ट्री को बदलने का माद्दा रखते हैं।

Forbes की Under-30 Asia List में शामिल हुए ये भारतीय

Latest Videos

Forbes की Under-30 Asia List में जिन भारतीयों के नाम शामिल हैं, उनमें Statiq के को-फाउंडर अक्षित बंसल और राघव अरोड़ा के अलावा द डिस्पोजल कंपनी की फाउंडर भाग्य श्री जैन भी हैं। Statiq इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन नेटवर्क पर काम करने वाली कंपनी है जो कारों, बसों, ट्रकों और तीन पहिया वाहनों के लिए चार्जिंग स्टेशनों का एक राष्ट्रव्यापी नेटवर्क प्रदान करती है। वहीं, भाग्यश्री जैन की The Disposal Company कंपनी 2020 से प्लास्टिक न्यूट्रैलिटी पर काम कर रही है।

Under-30 Asia List में इन भारतीयों के भी नाम

इसके अलावा एंटरटेनमेंट की दुनिया से पवित्रा चारी और अर्पण कुमार चंदेल का नाम शामिल किया गया है। पवित्रा जहां ट्रेंड सिंगर और म्यूजीशियन हैं, वहीं अर्पण कुमार चंदेल रैपर हैं। इसके अलावा कंज्यूमर आईटी फील्ड से इस लिस्ट में कई नाम शामिल हैं, जिनमें कुश जैन, अर्थ चौधरी, देवांत भारद्वाज और ओशी कुमारी हैं। कुश जैन अपने मार्डर्न AI बेस्ड प्रोडक्ट्स से दृष्टिबाधितों की मदद करने का काम कर रहे हैं। वहीं अर्थ चौधरी, देवांत भारद्वाज और ओशी कुमारी ने 2020 में ड्रोन स्टार्टअप InsideFPV की नींव रखी। इनका मेन प्रोडक्ट प्लग-एंड-फ्लाई ड्रोन है, जिसके लिए बहुत बड़े सेटअप की जरूरत नहीं पड़ती।

Forbes की लिस्ट में प्रणव, अरुण और गौतम महेश्वरन भी

फोर्ब्स की अंडर 30 एशिया लिस्ट में लिस्ट में फ्लक्स ऑटो के प्रणव मानपुरिया का भी नाम है। उन्होंने 2017 में ऑटोनॉमस ड्राइविंग स्टार्टअप की नींव रखी। इसके अलावा लिस्ट में रेस एनर्जी के अरुण श्रेयर और गौतम महेश्वरन भी हैं। इनका स्टार्टअप थ्री-व्हीलर ऑटो रिक्शा के लिए स्वैपेबल बैटरी पैक बनाने का काम करता है।

ये भी देखें : 

फिर उछला भारत का विदेशी मुद्रा भंडार, 2.56 अरब डॉलर की बढ़त के साथ पहुंचा ऑलटाइम हाई के करीब

Share this article
click me!

Latest Videos

Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
'सोना सस्ता लहसुन अभी भी महंगा' सब्जी का भाव जान राहुल हैरान । Rahul Gandhi Kalkaji Sabzi Market