रिजर्व बैंक द्वारा 17 मई को जारी आंकड़ों के मुताबिक, 10 मई 2024 को खत्म हुए हफ्ते में भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 2.56 अरब डॉलर की बढ़ोतरी के साथ 644.15 बिलियन डॉलर पर पहुंच गया है।
India Forex Reserves: पिछले कुछ हफ्तों से देश के विदेशी मुद्रा भंडार में बढ़त देखने को मिल रही है। रिजर्व बैंक द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, 10 मई 2024 को खत्म हुए हफ्ते में विदेशी मुद्रा भंडार 2.56 अरब डॉलर की बढ़ोतरी के साथ 644.15 बिलियन डॉलर पर पहुंच गया है। इससे एक हफ्ते पहले यह 641.59 बिलियन डॉलर था।
फॉरेन करेंसी एसेट्स में भी हुआ इजाफा
भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा शुक्रवार 17 मई को जारी आंकड़ों के मुताबिक, 10 मई को खत्म हुए हफ्ते में फॉरेन करेंसी एसेट्स में भी इजाफा हुआ है और ये 1.48 अरब डॉलर की बढ़ोतरी के साथ 565.64 बिलियन डॉलर रहा है।
गोल्ड रिजर्व में भी आया उछाल
इस दौरान भारत के गोल्ड रिजर्व में भी उछाल देखने को मिला है। 10 मई, 2024 को खत्म हुए हफ्ते में RBI का गोल्ड रिजर्व 1.07 बिलियन डॉलर की बढ़त के साथ 55.92 बिलियन डॉलर पर पहुंच गया है। इसके अलावा SDR 5 मिलियन डॉलर की बढ़ोतरी के साथ 18.05 बिलियन डॉलर रहा है। वहीं, IMF के पास पड़े रिजर्व में 4 मिलियन डॉलर की कमी देखने को मिली है और ये 4.49 बिलियन डॉलर पर आ गया है।
अपने ऑलटाइम हाई से अब भी नीचे है फॉरेक्स रिजर्व
बता दें कि फॉरेक्स रिजर्व अब भी अपने ऑलटाइम हाई से नीचे है। 5 अप्रैल को खत्म हुए हफ्ते में भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 648.562 अरब डॉलर के रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गया था। हालांकि, अब ये उससे कुछ ही दूर है। बता दें कि मई के महीने में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने शेयर बाजार में जमकर बिकवाली की, जिसका असर कहीं न कहीं विदेशी मुद्रा भंडार पर भी पड़ा है।
फॉरेक्स रिजर्व में क्यों आती है कमी?
इसके अलावा डॉलर के मुकाबले कमजोर होते रुपए को थामने के लिए रिजर्व बैंक को कई बार जरूरी कदम उठाने पड़ते हैं। इसकी वजह से भी फॉरेक्स रिजर्व में कमी आती है। फिलहाल डॉलर के मुकाबले रुपया 83.31 रुपये के लेवल पर है।
ये भी देखें :