Fastag से लेकर SBI क्रेडिट कार्ड तक बदले नियम, जानें नए वित्तीय वर्ष में क्या नया

नए वित्तीय वर्ष में फास्टैग केवाईसी से लेकर एसबीआई क्रेडिट कार्ड तक नियमों में बदलाव हुआ हैं। इसका आपके जीवन पर प्रभाव पड़ सकता है। ऐसे में आपको इन बदलावों के बारे में जानना जरूरी हैं। 

Nitesh Uchbagle | Published : Apr 2, 2024 5:19 AM IST

ऑटो डेस्क. 1 अप्रैल से नए वित्तीय वर्ष की शुरूआत हो चुकी थी। अब इसी के साथ ही कई नियमों में बदलाव हुए हैं। इससे कई लोगों और निगमों को समान रूप से प्रभावित करने वाली है। फास्टैग से लेकर एसबीआई क्रेडिट कार्ड धारकों के लिए कई नियम बदले हैं। आईए जानते है कि किन चीजों में बदलाव हुआ, जिससे आपके दैनिक जीवन में पड़ने वाले काम प्रभावित हो सकते हैं।

फास्टैग केवाईसी

फास्टैग यूजर्स के लिए 1 अप्रैल 2024 से जुड़े नियमों में बदलाव हुआ है। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने फास्टैग यूजर्स के लिए 31 मार्च 2024 की डेडलाइन तय की थी। अब यह तारीख निकल चुकी है। ऐसे में जिन्होंने तय समय में केवाईसी नहीं करवाया है, उनके फास्टैग ब्लैकलिस्ट या डिएक्टविट किया जाएगा। ऐसे में उन्हें दोगुना टोल टैक्स चुकाना पड़ सकता है।

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO)

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने 1 अप्रैल 2024 से प्रोविडेंट फंड बैलेंस को मैनेज करने के लिए ऑटोमेटिक ट्रांसफर सिस्टम लागू किया है। यानी की अब नौकरी बदलने के समय पीएफ बैलेंस ट्रांसफर करना अब आसान हो जाएगा।

आधार-पैन लिंक

पैन यानी परमानेंट अकाउंट नंबर को आधार कार्ड से लिंक करने की डेडलाइन 31 मार्च 2024 है। अब देरी से आधार-पैन लिंक 1000 रुपए का जुर्माना लगेगा। वित्तीय ट्रांसपेरेंसी बढ़ाने और फाइनेंशियल फ्रॉड पर लगाम लगाने के लिए इस पर जोर दिया जा रहा है।

SBI क्रेडिट कार्ड

अब इस महीने से स्टेट बैंक के क्रेडिट कार्ड यूजर्स के लिए भी होने वाला है। 1 अप्रैल 2024 से कुछ क्रेडिट कार्ड के लिए किराया भुगतान लेनदेन पर रिवार्ड पॉइंट का कलेक्शन बंद किया जााएगा। इसमें एलिट, एडवांटेज, एसबीआई कार्ड प्लस और सिंपल क्लिक कार्ड शामिल है।

यह भी पढ़ें…

जबर्दस्त रही नए वित्त वर्ष की बोहनी, निवेशकों ने एक झटके में कूटे 6 लाख करोड़ रुपए

अपडेटेड ITR फाइल करने का आखिरी मौका, जानें ये जरूरी बातें, वर्ना देना होगा फाइन

Share this article
click me!