सार
शेयर मार्केट के लिहाज से नए वित्त वर्ष की शुरुआत बेहद जर्बदस्त रही। साल और महीने के पहले कारोबारी सत्र के दौरान सेंसेक्स-निफ्टी में तूफानी तेजी दिखी। इस दौरान निवेशकों की संपत्ति में 6 लाख करोड़ से ज्यादा का इजाफा हुआ।
Stock Market updates: नए वित्त वर्ष 2024-25 की शुरुआत शेयर बाजार के लिहाज से जबर्दस्त रही। तीन दिन की छुट्टी के बाद 1 अप्रैल को पहले कारोबारी सत्र के दौरान शेयर बाजार बल्लियों उछला। सेंसेक्स जहां 363 अंकों की तेजी के साथ 74014 पर बंद हुआ तो वहीं निफ्टी भी 135 अंकों के उछाल के साथ 22462 पर क्लोज हुआ। इस दौरान बैंकिंग और एनर्जी सेक्टर के शेयरों ने तो निवेशकों की चांदी कर दी।
एक ही दिन में निवेशकों की संपत्ति 6 लाख करोड़ बढ़ी
1 अप्रैल को मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में काफी तेजी देखने को मिली, जिसके चलते निवेशकों की संपत्ति में 6 लाख करोड़ से ज्यादा का उछाल आया। पिछले कारोबारी सत्र में BSE पर लिस्टेड स्टॉक्स का कुल मार्केट कैप 386.91 लाख करोड़ रुपये था, जो वित्त वर्ष 2024-25 के पहले ही दिन बढ़कर 393.35 लाख करोड़ रुपये जा पहुंचा। यानी एक ही कारोबारी सत्र में निवेशकों की संपत्ति में 6.44 लाख करोड़ रुपए का इजाफा हुआ।
ऑटो, FMCG को छोड़ सभी सेक्टोरल इंडेक्स में रही तेजी
1 अप्रैल को हुए कारोबार में निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स में 836 अंकों की तेजी देखने को मिल और ये 48,912 के लेवल पर बंद हुआ। वहीं, स्मॉलकैप इंडेक्स 498 अंकों के उछाल के साथ 15,788 के लेवल पर क्लोज हुआ। इस दौरान फार्मा, मेटल्स, मीडिया, एनर्जी, रियल एस्टेट, बैंकिंग, आईटी, इन्फ्रा , कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, ऑयल एंड गैस और हेल्थकेयर सेक्टर के शेयरों में खासी तेजी देखने को मिली। हालांकि, ऑटो और FMCG सेक्टर में गिरावट दिखी।
कौन रहे टॉप गेनर्स-टॉप लूजर्स
BSE सेंसेक्स के 30 शेयरों में 19 में तेजी और 11 में गिरावट रही। वहीं, निफ्टी के 50 शेयरों में 31 तेजी के साथ जबकि 19 लाल निशान पर बंद हुए। सबसे ज्यादा बढ़ने वाले शेयरों में JSW स्टील 5.03 प्रतिशत, टाटा स्टील 4.68 प्रतिशत, डिविज लैब 3.56 प्रतिशत, श्रीराम फाइनेंस 3.05 प्रतिशत और अडानी पोर्ट्स 2.54 प्रतिशत तेजी के साथ बंद हुए। वहीं, सबसे ज्यादा गिरावट आयशर मोटर्स 1.81, टाइटन कंपनी 1.67, नेस्ले 1.40, बजाज ऑटो 1.16 और LTIमाइंडट्री 1.13 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुए।
ये भी देखें :